
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 08, 2025, 12:59 PM (IST)
fridge compressor damage
आजकल हर घर में फ्रिज एक जरूरी चीज बन चुका है। खाने को सुरक्षित रखने से लेकर बर्फ और ठंडे पानी तक, इसकी जरूरत हर मौसम में महसूस होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ छोटी-छोटी आदतें आपके फ्रिज को भारी नुकसान पहुंचा सकती हैं? उनमें से एक सबसे बड़ी गलती है बार-बार फ्रिज को बंद और चालू करना। बहुत से लोग बिजली बचाने या बाकी कारणों से दिन में कई बार फ्रिज को मैनुअली ऑफ कर देते हैं। लेकिन ऐसा करना तकनीकी रूप से नुकसानदायक साबित हो सकता है। और पढें: इन वजहों से बढ़ जाता है फ्रिज का बिजली का बिल, क्या मैग्नेट और स्टिकर्स लगाने से भी पड़ता है असर?
जब आप बार-बार फ्रिज को ऑन और ऑफ करते हैं तो सबसे ज्यादा असर इसके कंप्रेसर पर पड़ता है। कंप्रेसर फ्रिज का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है, जो ठंडक बनाए रखने का काम करता है। बार-बार बंद करने से कंप्रेसर को फिर से स्टार्ट होने में ज्यादा पावर यूज करनी पड़ती है, जिससे उसकी एफिशिएंसी कमजोर होने लगती है। अगर यह आदत रोजाना हो जाए तो कंप्रेसर जल्दी खराब हो सकता है, जिससे फ्रिज की कूलिंग पर भी असर पड़ता है और रिपेयरिंग का खर्च बढ़ जाता है।
फ्रिज को बार-बार बंद करने से इसकी कूलिंग भी खराब होती है। जैसे ही आप फ्रिज को बंद करते हैं, अंदर का तापमान बढ़ने लगता है और रखा हुआ खाना जल्दी खराब होने लगता है। खासकर दूध, सब्जियां और पका हुआ खाना जल्दी खराब हो जाता है। इससे न केवल खाने की बर्बादी होती है बल्कि कुछ दिनों बाद फ्रिज से बदबू आने लगती है, जिसे साफ करने में काफी मेहनत करनी पड़ती है। इसके अलावा दरवाजा भी ठीक से सील नहीं हो पाता और वह समय से पहले ढीला हो सकता है।
आजकल के एडवांस फ्रिज में ऑटो-कट और टेंपरेचर सेंसिंग जैसे स्मार्ट फीचर आते हैं। ये फीचर तापमान के अनुसार खुद ही कंप्रेसर को चालू या बंद कर देते हैं, जिससे बिजली की बचत भी होती है और फ्रिज लंबे समय तक सही चलता है। इसलिए एक्सपर्ट की सलाह है कि अगर आपके फ्रिज में यह सुविधा है, तो उसे मैनुअली बंद करने की जरूरत नहीं है। बेहतर होगा कि आप फ्रिज को हमेशा ऑन रखें। इस आदत से न केवल आपका फ्रिज सालों तक सही चलेगा, बल्कि आप रिपेयरिंग के झंझट से भी बचेंगे। फ्रिज को बार-बार बंद करना आपकी जेब और कंप्रेसर दोनों पर भारी पड़ सकता है। इसलिए बेहतर है कि ऐसी गलत आदतों से बचा जाए।