27 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Split AC का आउटडोर यूनिट गलत जगह लगाने से हो सकता है ब्लास्ट! जानिए कौन-सी जगह इंस्टॉलेशन के लिए बेस्ट

गर्मियों में AC हमारी सबसे बड़ी जरूरत बन जाता है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि उसका आउटडोर यूनिट कहां और कैसे लगाया गया है? अगर यह यूनिट गलत जगह लगा है, तो यह सिर्फ कूलिंग खराब नहीं करेगा, बल्कि ओवरहीट होकर ब्लास्ट भी कर सकता है।

Published By: Ashutosh Ojha

Published: Jul 04, 2025, 10:46 AM IST | Updated: Jul 04, 2025, 10:48 AM IST

AC
AC

देश के कई हिस्सों में इन दिनों रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है। ऐसे में लोग गर्मी से राहत पाने के लिए AC का इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपके AC का कंप्रेसर यानी आउटडोर यूनिट सही जगह पर लगा है या नहीं? अगर यह यूनिट ऐसी जगह पर लगा है जहां सीधी धूप पड़ती है या जहां गर्म हवा रहती है, तो यह बहुत खतरनाक हो सकता है। ज्यादा गर्म जगह होने पर यह यूनिट ओवरहीट होकर फट भी सकता है, जिससे बड़ा हादसा हो सकता है। इसके साथ ही इससे AC की कूलिंग भी असर पड़ता है और बिजली का बिल भी ज्यादा आता है।

कहां लगाएं AC का आउटडोर यूनिट?

अब सवाल ये उठता है कि AC का आउटडोर यूनिट आखिर लगाएं कहां? एक्सपर्ट्स के अनुसार, कंप्रेसर को ऐसी जगह लगाना चाहिए जहां छाया बनी रहती हो और हवा का आना-जाना आसानी से होता हो। इस हिसाब से देखा जाए तो बालकनी, छत की तुलना में ज्यादा बेहतर जगह हो सकती है। बालकनी में आमतौर पर चारों ओर से दीवार होती है जिससे वहां लंबे समय तक छाया बनी रहती है। इससे AC का कंप्रेसर ज्यादा गर्म नहीं होता और उसकी परफॉर्मेंस भी अच्छी बनी रहती है। इसके अलावा आउटडोर यूनिट की लाइफ भी लंबी हो जाती है।

अगर बालकनी में जगह नहीं, तो छत पर लगाएं लेकिन सावधानी के साथ

हालांकि अगर बालकनी में जगह कम है या वहां हवा का आना-जाना कम है, तो छत पर भी यूनिट लगाया जा सकता है। लेकिन वहां इसे ऐसे ही खुला न छोड़ें। ध्यान रखें कि कंप्रेसर को किसी शेड या छायादार ढांचे से ढककर रखें, ताकि वह सीधी धूप और बारिश से बचा रहे। साथ ही आउटडोर यूनिट के चारों ओर पर्याप्त जगह छोड़ें ताकि गर्म हवा बाहर निकल सके और यूनिट बेहतर तरीके से काम कर सके। छत पर लगाते समय यह भी ध्यान रखें कि यूनिट का बेस मजबूत हो, ताकि तेज हवा या बारिश में वह हिले नहीं।

ये छोटी-छोटी गलतियां न करें

कई लोग AC इंस्टॉल करते समय कुछ आम गलतियां कर बैठते हैं। जैसे कि आउटडोर यूनिट के पास भारी सामान रख देना, जिससे एयर फ्लो रुक जाता है और यूनिट जल्दी गर्म हो जाती है। इसके अलावा कई बार लोग यूनिट को दीवार से बिल्कुल सटा देते हैं, जिससे पीछे से हवा बाहर नहीं निकल पाती। इन बातों का खास ख्याल रखें। देखा जाए तो अगर आउटडोर यूनिट सही जगह लगाया जाए तो यह न सिर्फ आपकी जेब के लिए अच्छा होता है बल्कि आपके और आपके परिवार की सुरक्षा के लिए भी फायदेमंद साबित होता है। इसलिए अगली बार AC इंस्टॉल कराते समय इन जरूरी बातों को जरूर याद रखें।

TRENDING NOW

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ashutosh Ojha

Select Language