comscore

फोन चोरी से बचाएगी यह सिंपल सेटिंग! 90% लोग नहीं जानते इस सीक्रेट फीचर के बारे में

आजकल फोन चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं, लेकिन एक छोटी-सी सेटिंग आपके स्मार्टफोन को सेफ बना सकती है। बहुत से लोग इस सीक्रेट ट्रिक को नहीं जानते। बस दो सेटिंग्स ऑन करें और आपका फोन ट्रैसेबल रहेगा, चाहे कोई उसे चुराने की कोशिश ही क्यों न करे।

Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 05, 2025, 02:32 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

आजकल स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। लेकिन जैसे-जैसे इनकी जरूरत बढ़ी है, वैसे ही चोरी की घटनाएं भी बढ़ गई हैं। अगर आपका फोन चोरी हो जाए तो उसे ट्रैक करना मुश्किल हो जाता है, खासकर तब जब चोर सबसे पहले फोन को बंद कर देता है। लेकिन अब एक सिंपल सी सेटिंग से आप अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन को चोरी से बचा सकते हैं। इसके लिए आपको केवल दो सेटिंग्स को ऑन करना है और इससे आपका फोन ट्रैसेबल बना रहेगा।

फोन बंद करने पर लगेगा पासवर्ड

सबसे पहली और जरूरी सेटिंग है “Required Password to Power Off”, इसका मतलब है कि कोई भी आपके फोन को बंद करने से पहले लॉक स्क्रीन पासवर्ड मांगा जाएगा। इससे चोर आपके फोन को फौरन बंद नहीं कर पाएगा और वह ऑनलाइन बना रहेगा। फोन अगर ऑन रहता है तो उसे ट्रैक करना आसान हो जाता है। यह सेटिंग Android 13 या उससे नए वर्जन पर चलने वाले फोन में मिलती है, खासकर ColorOS, OxygenOS और Realme UI वाले डिवाइसेस में। इसे ऑन करने के लिए Settings > Security and Privacy > More Security and Privacy > Required Password to Power Off में जाकर इस फीचर को ऑन करें।

Find My Device से पता करें लोकेशन

दूसरी जरूरी सेटिंग है “Find My Device”, जो हर एंड्रॉइड फोन में होती है। यह फीचर आपके डिवाइस की लोकेशन बताने में मदद करता है, यहां तक कि अगर फोन ऑफलाइन हो तो भी। इसके लिए Settings > Security and Privacy > Device Finders > Find your offline devices में जाकर “With Network in all areas” ऑप्शन को सिलेक्ट करें। इससे चोरी होने की स्थिति में भी आप अपने फोन को ऑनलाइन नेटवर्क की मदद से ट्रैक कर सकते हैं।

चोरी के बाद भी करें ये काम

अगर फोन चोरी हो ही जाए, तो घबराने की जरूरत नहीं है। ऊपर दी गई दोनों सेटिंग्स पहले से ऑन हों तो आपके पास फोन की लोकेशन जानने का आसान तरीका रहेगा। इसके अलावा भारत सरकार की वेबसाइट Sanchar Sathi (https://www.sancharsathi.gov.in) पर जाकर आप अपने फोन का IMEI नंबर ब्लॉक भी कर सकते हैं, जिससे चोर उस डिवाइस को दोबारा इस्तेमाल नहीं कर सकेगा। इन दो आसान उपायों को अपनाकर आप अपने फोन को चोरी होने से बचा सकते हैं।