02 Sep, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

बारिश में मच्छरों का बैंड बजा देगी ये मशीन, वो भी बिना जहरीला धुआं छोड़े

बारिश के आते ही मच्छरों का आतंक बढ़ जाता है और डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारियों का डर सताने लगता है। लेकिन अब एक छोटी-सी मशीन इस बड़ी परेशानी का आसान हल बन गई है। ये बिना धुआं या जहरीले केमिकल के मच्छरों को मिनटों में मार गिराती है।

Published By: Ashutosh Ojha

Published: Jul 09, 2025, 12:28 PM IST

Mosquito Killer Machine
Mosquito Killer Machine

जैसे ही मानसून देश में दस्तक देता है, मच्छरों का प्रकोप भी तेजी से बढ़ने लगता है। खासतौर पर डेंगू और मलेरिया जैसे खतरनाक बीमारियों के मच्छर इसी मौसम में सबसे ज्यादा पनपते हैंलगातार बारिश से जगहजगह पानी जमा हो जाता है, जो मच्छरों की फौज के लिए ब्रीडिंग सेंटर बन जाता हैदिल्लीNCR समेत कई शहरों में भी हाल ही में तेज बारिश हुई है, जिससे मौसम तो सुहाना हो गया लेकिन मच्छरों की समस्या भी बढ़ गई हैऐसे में लोग परेशान हो जाते हैं कि मच्छरों से कैसे बचाव करें, वो भी बिना जहरीले केमिकल या धुएं के

कितनी है इस मशीन की कीमत

अब इस समस्या का हल निकला है एक छोटा लेकिन असरदार डिवाइस, जिसकी कीमत सिर्फ ₹199 हैये मच्छर मारने वाली मशीन Mosquito Killer Machine कहलाती है और खास Bug Zapper Light टेक्नोलॉजी पर काम करती हैइस डिवाइस मेंकोई जहरीला केमिकल होता है औरही धुआं निकलता हैइसका काम करने का तरीका बेहद आसान और स्मार्ट हैइसमें एक तेज यूवी लाइट लगी होती है, जो मच्छरों को अपनी ओर खींचती हैजैसे ही मच्छर इस लाइट के पास आते हैं, मशीन के अंदर बिजली का झटका लगते ही मच्छर मर जाते हैं

इस्तेमाल में आसान और स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित

मच्छर मारने वाली इस मशीन को चलाना बहुत आसान हैबस इसे प्लग में लगाकर ऑन कर दें, फिर ये खुद ही मच्छरों को मारने लगती हैइसमेंतो कोई दवा डालनी पड़ती है औरही कोई कॉइल या स्प्रे की जरूरत होती हैइस डिवाइस को खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, ताकि इसका कोई साइड इफेक्टहोयानी यह मशीन पूरी तरह सुरक्षित है और घर के हर कोने में इसे आसानी से रखा जा सकता है

कहा मिलेगी ये मशीन

इस मच्छर मारने वाली मशीन की सबसे अच्छी बात ये है कि ये बहुत सस्ती है। ‘QUEBERS Mosquito & Insect Killer Lamp’ नाम की ये मशीन सिर्फ ₹199 में Amazon जैसी ऑनलाइन वेबसाइटों पर मिल जाती हैइसका साइज छोटा है, इसलिए यह छोटे कमरों, बच्चों के रूम या ऑफिस डेस्क पर भी आसानी से फिट हो जाती हैहालांकि, अगर आपके पास बड़ा हॉल या बड़ा घर है तो उसी टेक्नोलॉजी में बड़ी साइज की मशीन भी ली जा सकती है, जो थोड़ी महंगी हो सकती हैलेकिन कम बजट में मच्छरों से राहत चाहिए तो यह छोटा डिवाइस एकदम परफेक्ट है

TRENDING NOW

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ashutosh Ojha

Select Language