
देश में भीषण गर्मी के बाद अब मानसून ने दस्तक दे दी है। Delhi-NCR के कई इलाकों में तेज बारिश और आंधी-तूफान का सिलसिला शुरू हो गया है। ऐसे में लोगों के मन में एक सवाल बार-बार उठता है क्या बारिश के मौसम में AC चलाना सही होता है? बारिश का मौसम एसी के लिए थोड़ा खतरनाक भी हो सकता है। तेज बारिश, बिजली जाने की समस्या और वोल्टेज का बार-बार ऊपर-नीचे होना ये सब मिलकर आपके AC को खराब कर सकते हैं। इसलिए बारिश के मौसम में अगर आप AC चलाते हैं, तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान जरूर रखें ताकि आपका AC सही सलामत चले और आपकी जेब पर भी भारी न पड़े।
सबसे पहली और अहम बात बारिश या तूफान के दौरान बिजली बार-बार गुल हो जाती है। ऐसे में AC का कंप्रेसर अचानक रुक जाता है और फिर दोबारा चालू होते समय जोर का झटका लग सकता है। इससे कंप्रेसर खराब होने का खतरा होता है और आपको रिपेयरिंग में भारी खर्च उठाना पड़ सकता है। इसके अलावा बारिश के समय बिजली की सप्लाई अक्सर स्थिर नहीं रहती, जिससे वोल्टेज बार-बार ऊपर-नीचे होता है। AC का सर्किट इस उतार-चढ़ाव को झेल नहीं पाता और खराब हो सकता है।
दूसरी बड़ी समस्या होती है अगर आपके घर की आउटडोर यूनिट खुली जगह पर लगी है और बारिश सीधी उस पर पड़ रही है, तो पानी उसके इंटरनल पार्ट्स में जा सकता है। इससे यूनिट शॉर्ट सर्किट कर सकती है या फिर पंखा और अन्य पार्ट्स जाम हो सकते हैं। ऐसे में अगर AC का यूज करना ही है, तो यह ध्यान रखें कि आउटडोर यूनिट किसी शेड या कवर के नीचे हो। बारिश के मौसम में इन्वर्टर AC भी 100% सुरक्षित नहीं माने जाते।
चलाया जा सकता है, लेकिन कुछ सावधानियों के साथ। सबसे पहले, एक अच्छा स्टेबलाइजर जरूर लगवाएं ताकि वोल्टेज की गड़बड़ी से सुरक्षा हो सके। दूसरा, अगर बारिश बहुत तेज हो रही हो या बिजली बार-बार जा रही हो, तो AC को चालू न करें और तीसरा, आउटडोर यूनिट की सुरक्षा का ध्यान रखें। अगर ये यूनिट पानी में डूबी है या ज्यादा भीग गई है तो AC न चलाएं। यही है कि मानसून के मौसम में AC चलाना पूरी तरह मना नहीं है, लेकिन आपको सतर्क रहना जरूरी है। थोड़ी सी लापरवाही आपके महंगे AC को खराब कर सकती है। अगर आप सावधानी बरतें जैसे कि वोल्टेज स्टेबलाइजर लगाना, बारिश में AC बंद रखना और आउटडोर यूनिट की सुरक्षा करना तो आप AC का इस्तेमाल सुरक्षित तरीके से कर सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ashutosh Ojha
Select Language