comscore

Aadhaar card में नाम और एड्रेस बदलना है आसान, जानें क्या है तरीका

बैंक अकाउंट खोलने, मोबाइल/इंटरनेट सर्विस का इस्तेमाल करने, पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम (PDS) में शामिल होने, पेंशन पाने, EPF से पैसा निकालने आदि के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है।

Published By: Swati Jha | Published: Feb 14, 2023, 04:26 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Aadhaar card को 2010 में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा पेश किया गया था।
  • इसे देश के नागरिकों द्वारा उनकी मर्जी से बनवाया जा सकता है।
  • इस कार्ड में पर्सनल डिटेल जैसे नाम, बर्थ डेट, जेंडर, मोबाइल नंबर, पता, फोटो और बहुत कुछ शामिल है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

आधार कार्ड (Aadhaar card) सभी भारतीयों के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट है। इसमें उनकी सभी जरूरी पर्सनल डिटेल्स शामिल होती हैं। इसमें 12-डिजिट का आधार नंबर होता है जिसका इस्तेमाल जरूरी डेटा की एक्सेस के लिए किया जा सकता है। news और पढें: अब WhatsApp पर भी मिलेगा Aadhaar Card, जानिए मिनटों में कैसे करें डाउनलोड

सरकारी स्कीम्स का फायदा उठाने के लिए Aadhaar Card का अपडेट रहना जरूरी है। अगर आप अपना आधार कार्ड अपडेट करना चाहते हैं, तो यहां आधार कार्ड पर नाम और पता ऑनलाइन अपडेट/सही करने का तरीका बताया गया है। जानिए इसके बारे में… news और पढें: Aadhaar card में नाम, जन्मतिथि या पता है गलत? तो सिर्फ मोबाइल फोन से घर बैठे ऐसे करें ठीक

Aadhaar card को 2010 में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा पेश किया गया था। इसे देश के नागरिकों द्वारा उनकी मर्जी से बनवाया जा सकता है। इस कार्ड में पर्सनल डिटेल जैसे नाम, बर्थ डेट, जेंडर, मोबाइल नंबर, पता, फोटो और बहुत कुछ शामिल है। आप इनमें से कुछ डिटेल्स को UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए अपडेट कर सकते हैं। news और पढें: आपका Aadhaar card कहां-कहां हुआ है इस्तेमाल? ऐसे जानें

Aadhaar card में डिटेल कैसे अपडेट करें?

नाम में मामूली सुधार के लिए, या एड्रेस को बदलने के लिए…

  • सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट (https://ssup.uidai.gov.in/ssup/) खोलें।
  • अब होमपेज पर, ‘मेरा आधार’ ड्रॉपडाउन एरो पर क्लिक करें।
  • ‘अपडेट योर आधार’ सेक्शन के अंदर, ‘Update Demographics Data and Check Status’ पर टैप करें।
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके, अपने अकाउंट में लॉग इन करें।
  • ‘सर्विस’ के अंदर, ‘नाम/जेंडर/बर्थ डेट/एड्रेस अपडेट’ पर क्लिक करें और सबमिट पर क्लिक करें।

अपडेट के लिए कब आवेदन कर सकते हैं?

UIDAI की वेबसाइट आपको अपने आधार कार्ड पर नाम में मामूली बदलाव करने की सुविधा देती है। नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल और बायोमेट्रिक्स में बदलाव के लिए नजदीकी एनरोलमेंट सेंटर पर जाएं। यदि आप किसी नई जगह पर चले गए हैं या कोई स्पेजेंडर मिस्टेक है, तो एड्रेस चेंज ऑनलाइन किया जा सकता है। वेबसाइट बर्थ डेट और जेंडर को ऑनलाइन अपडेट करने की भी सुविधा देती है। आपको अपडेट फीस के तौर पर 50 रुपये की पेमेंट करनी होगी।

ध्यान रहे नाम (मामूली सुधार), पता, बर्थ डेट और जेंडर अपडेट के लिए वैलिड नाम के साथ ऑरिजनल डॉक्यूमेंट की स्कैन की गई कॉपी की जरूरत होती है। एक बार प्रोसेस पूरी हो जाने के बाद आप UIDAI हेल्पडेस्क के साथ सर्विस रिक्वेस्ट नंबर(SRN) रिसीव करेंगे।

कितने दिनों में अपडेट होगा Aadhaar

आम तौर पर, अपडेट रिक्वेस्ट के लिए प्रोसेसिंग टाइम 30 दिन है। रिक्वेस्ट UIDAI के इंटरनल क्वालिटी कंट्रोल स्टाफ की तरफ से वेरीफाई किया जाता है। जांच प्रक्रिया के बाद, आपको एनरोलमेंट आईडी के साथ एक SMS मिलेगा। कुछ और वेरिफिकेशन के बाद आपका रिक्वेस्ट पूरी हो जाएगी। इसके बाद आपको एक और SMS मिलेगा।