Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 14, 2024, 10:29 AM (IST)
Vodafone idea (Vi) यूजर्स के लिए बुरी खबर है। टेलीकॉम कंपनी ने चुपके से अपने रिचार्ज प्लान में बड़ा बदलाव किया है, जिससे अब यूजर्स को पैक में पहले के मुकाबले कम डेटा मिलेगा। हाल ही में वीआई अपने यूजर्स के लिए 719 रुपये वाला पुराना प्रीपेड प्लान वापस लाया था। इससे पहले टेलीकॉम ऑपरेटर ने अपने लगभग सभी डेटा पैक की कीमत बढ़ाई थी। और पढें: 111 रुपये का Vi प्लान, महीनेभर मिलेंगे ये सब बेनेफिट्स
वोडाफोन आइडिया के जिस प्लान में बदलाव किया गया है, उसकी कीमत 23 रुपये है। यह डेटा वाउचर है। इसमें अब इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए 1GB डेटा मिलेगा। इससे पहले 1.2GB डेटा दिया जाता था। यह प्लान महंगा हो गया है। हालांकि, 200MB डेटा कम होने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। अब भी यूजर्स अतिरिक्त डेटा के लिए इस प्लान को रिचार्ज कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस पैक को मौजूदा प्रीपेड प्लान के साथ रिचार्ज किया जा सकता है। इस पैक में पूरे 1 दिन के लिए डेटा मिलेगा। और पढें: Vi का सुपरहिट प्लान, अनलिमिटेड डेटा के साथ OTT फ्री
अगर आप 3 रुपये ज्यादा खर्च करते हैं, तो आपको एक दिन के लिए 1.5GB डेटा मिलेगा। इसका इस्तेमाल भी आप पहले से एक्टिव रिचार्ज प्लान के साथ कर पाएंगे। इसमें भी ऊपर वाले पैक की तरह 1 दिन यानी 24 घंटे की वैधता मिलेगी।
अंत में बताते चलें कि टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया ने इस महीने की शुरुआत में 719 रुपये वाले प्लान को लॉन्च किया था। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। इसमें रोज 1GB डेटा और 100SMS मिल रहे हैं। इस पैक में मनोरंजन के लिए पैक ओटीटी जैसे बेनेफिट्स नहीं मिल रहे हैं। इस पैक की वैधता 72 दिन की है।
कंपनी के सभी प्लान्स ऑफिशियल वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर मौजूद हैं, जहां से इन प्लान्स को रिचार्ज किया जा सकता है। इन प्लान के जरिए वीआई ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को जोड़ने का प्रयास कर रही है और Jio-Airtel को टक्कर भी दे रही है।