Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jul 01, 2025, 04:12 PM (IST)
Vi (Vodafone Idea) ने अपने ग्राहकों को सरप्राइज गिफ्ट दे दिया है। इन गिफ्ट के तहत वीआई यूजर्स को चुनिंदा प्लान्स के तहत 24 दिन तक की एक्स्ट्रा वैलिडिटी फ्री मिल रही है। दरअसल, कंपनी ने यह ऑफर Vi Guarantee Programme के तहत पेश किया है। इस प्रोग्राम में 199 या फिर उससे ज्यादा का रिचार्ज कराने वाले प्रीपेड ग्राहकों को एक्स्ट्रा वैलिडिटी दी जा रही है। ध्यान देने वाली बात यह है कि वीआई का यह ऑफर सभी यूजर्स के लिए नहीं है। इस ऑफर को कुछ स्पेशल यूजर्स के लिए पेश किया है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: Jio Vs Airtel Vs VI: 400 से कम में आने वाले सबसे धांसू प्लान, मिलेंगे जबरदस्त Benefits
Vodafone Idea (Vi) ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए Vi Guarantee Programme पेश किया है। जैसे कि हमने बताया यह प्रोग्रम सभी यूजर्स को उपलब्ध नहीं होगा। इसे कुछ स्पेशल यूजर्स के लिए जारी किया है। दरअसल, कंपनी ने अपने 2G हेडसेट यूजर्स के लिए यह ऑफर पेश किया है, जो कि केवल वॉइस सेंट्रिक व लो डेटा यूसेज वाले प्लान एक्टिवेट कराते हैं। ऐसे यूजर्स छोटा वॉइस पैक रिचार्ज कराते हैं, जिन्हें प्लान के तहत 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इस तरह यूजर्स को की बार 1 महीने में दो बार रिचार्ज कराना पड़ता है। यूजर्स की इसी परेशानी को दूर करते हुए कंपनी Vi Guarantee Programme लेकर आई है, जिसमें यूजर्स को एक्स्ट्रा वैलिडिटी दी जाएगी। और पढें: Vodafone Idea का सबसे सस्ता डेटा प्लान, कीमत 22 रुपये
कंपनी Vi Guarantee Programme के तहत यूजर्स को 199 या फिर उससे ज्यादा वाले प्रत्येक प्लान में 2 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिलेगी। ऐसे में यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान में 30 दिन तक की वैलिडिटी प्राप्त होगी। इस तरह कंपनी सालभर 12 रिचार्ज के साथ यूजर्स को 24 दिन तक की एक्स्ट्रा वैलिडिटी प्रोवाइड कर रही है।
कंपनी के 199 रुपये वाले प्लान की बात करें, तो इस प्लान में यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। यह प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सुविधा प्रोवाइड करता है। प्लान में 3GB डेटा भी मौजूद है। साथ ही आप 300 फ्री SMS भी भेज सकते हैं। नए ऑफर के तहत यूजर्स को इसमें 2 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिलेगी।