
जानी-मानी टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने अपने यूजर्स के लिए दो नए बोस्टर पैक लॉन्च किए हैं। इनकी कीमत 19 और 29 रुपये है। इन दो नए डेटा प्लान लॉन्च होने के बाद अब जियो के पोर्टफोलियो में कुल 7 डेटा बूस्टर पैक हो गए हैं, जिनमें से यूजर अपने हिसाब से किसी एक को चुन सकते हैं। इससे पहले कंपनी ने जून में 5 नए JioSaavn रिचार्ज प्लान को पेश किया था।
जियो के अनुसार, 19 रुपये वाले डेटा बूस्टर प्लान में यूजर्स को कुल 1.5GB डेटा दिया जा रहा है, जबकि 29 रुपये वाले बूस्टर प्लान में टोटल 2.5GB डेटा मिल रहा है। इन दोनों पैक को एक्टिव प्लान के साथ रिचार्ज कराया जा सकता है। हालांकि, इन बूस्टर पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग या फिर ओटीटी सब्सक्रिप्शन जैसे बेनेफिट्स नहीं दिए जा रहे हैं।
पिछले महीने लॉन्च हुए पांच नए जियोसावन प्लान की बात करें, तो इनकी कीमत 269 रुपये, 529 रुपये, 589 रुपये, 739 रुपये और 789 रुपये है। इन सभी प्रीपेड प्लान में जियोसावन का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जा रहा है।
इसके अलावा, इन पांचों प्रीपेड प्लान में डेली 2GB तक डेटा ऑफर किया जा रहा है। साथ ही, जियो के प्रीमियम ऐप का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में मिल रहा है। वहीं, इन रिचार्ज प्लान में 84 दिन तक की वैधता दी जा रही है।
जियो ने इस महीने की शुरुआत में इंटरनेट एनेबल्ड फीचर फोन Jio Bharat को लॉन्च किया था। इस फोन की कीमत 999 रुपये है और इसे ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। अब स्पेसिफिकेशन पर आएं, तो डिवाइस में 1.77 इंच का QVGA TFT डिस्प्ले है। इसमें जियो सिनेमा, जियोसावन और जियो पे ऐप प्री-इंस्टॉल्ड मिलेंगे। इसके अलावा, फोन में टॉर्च और रेडियो दिया गया है।
जियो भारत फोन में 1000mAh की रिमूवेबल बैटरी मौजूद है। फोटो क्लिक करने के लिए फोन में 0.3MP का कैमरा मिलता है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में चार्जिंग स्लॉट और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है।
कंपनी ने जियो भारत के अलावा दो नए जियो भारत प्लान को भी लॉन्च किया था। इनकी कीमत 123 रुपये और 1,234 रुपये है। सबसे पहले 123 रुपये वाले डेटा प्लान की बात करें, तो इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना 0.5GB (कुल 14GB डेटा) डेटा मिलता है। इस पैक की समय सीमा 28 दिन की है।
1,234 रुपये वाले डेटा पैक में एक साल की वैधता मिलती है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 0.5GB डेटा (कुल 168GB डेटा) ऑफर किया जा रहा है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language