comscore

Jio लेकर आया दो नए Data Booster पैक, कम कीमत में मिलेगा हाई-स्पीड डेटा

Jio ने अपने पोर्टफोलियो में दो नए बूस्टर पैक ऐड किए हैं। इनकी कीमत 19 रुपये और 29 रुपये है। इन दोनों प्लान को लॉन्च करने से पहले कंपनी ने जियोसावन के पांच नए पैक को रिलीज किया था।

Published By: Ajay Verma | Published: Jul 10, 2023, 11:27 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Jio ने दो नए बूस्टर पैक लॉन्च किए हैं।
  • इन बूस्टर पैक की कीमत 19 और 29 रुपये है।
  • कंपनी ने इससे पहले जियो भारत फीचर फोन को लॉन्च किया था।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

जानी-मानी टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने अपने यूजर्स के लिए दो नए बोस्टर पैक लॉन्च किए हैं। इनकी कीमत 19 और 29 रुपये है। इन दो नए डेटा प्लान लॉन्च होने के बाद अब जियो के पोर्टफोलियो में कुल 7 डेटा बूस्टर पैक हो गए हैं, जिनमें से यूजर अपने हिसाब से किसी एक को चुन सकते हैं। इससे पहले कंपनी ने जून में 5 नए JioSaavn रिचार्ज प्लान को पेश किया था। news और पढें: Jio का प्लान चलेगा 98 दिन, डेली 2GB डेटा के साथ मिलेगा ये सब

Jio Data Booster

जियो के अनुसार, 19 रुपये वाले डेटा बूस्टर प्लान में यूजर्स को कुल 1.5GB डेटा दिया जा रहा है, जबकि 29 रुपये वाले बूस्टर प्लान में टोटल 2.5GB डेटा मिल रहा है। इन दोनों पैक को एक्टिव प्लान के साथ रिचार्ज कराया जा सकता है। हालांकि, इन बूस्टर पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग या फिर ओटीटी सब्सक्रिप्शन जैसे बेनेफिट्स नहीं दिए जा रहे हैं। news और पढें: 200 दिन चलने वाला धाकड़ प्लान, रोज मिलेगा 2.5GB डेटा

जियोसावन प्लान की डिटेल

पिछले महीने लॉन्च हुए पांच नए जियोसावन प्लान की बात करें, तो इनकी कीमत 269 रुपये, 529 रुपये, 589 रुपये, 739 रुपये और 789 रुपये है। इन सभी प्रीपेड प्लान में जियोसावन का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जा रहा है।

इसके अलावा, इन पांचों प्रीपेड प्लान में डेली 2GB तक डेटा ऑफर किया जा रहा है। साथ ही, जियो के प्रीमियम ऐप का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में मिल रहा है। वहीं, इन रिचार्ज प्लान में 84 दिन तक की वैधता दी जा रही है।

हाल ही लॉन्च किया Jio Bharat फोन

जियो ने इस महीने की शुरुआत में इंटरनेट एनेबल्ड फीचर फोन Jio Bharat को लॉन्च किया था। इस फोन की कीमत 999 रुपये है और इसे ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। अब स्पेसिफिकेशन पर आएं, तो डिवाइस में 1.77 इंच का QVGA TFT डिस्प्ले है। इसमें जियो सिनेमा, जियोसावन और जियो पे ऐप प्री-इंस्टॉल्ड मिलेंगे। इसके अलावा, फोन में टॉर्च और रेडियो दिया गया है।

जियो भारत फोन में 1000mAh की रिमूवेबल बैटरी मौजूद है। फोटो क्लिक करने के लिए फोन में 0.3MP का कैमरा मिलता है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में चार्जिंग स्लॉट और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है।

जियो भारत प्लान

कंपनी ने जियो भारत के अलावा दो नए जियो भारत प्लान को भी लॉन्च किया था। इनकी कीमत 123 रुपये और 1,234 रुपये है। सबसे पहले 123 रुपये वाले डेटा प्लान की बात करें, तो इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना 0.5GB (कुल 14GB डेटा) डेटा मिलता है। इस पैक की समय सीमा 28 दिन की है।

1,234 रुपये वाले डेटा पैक में एक साल की वैधता मिलती है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 0.5GB डेटा (कुल 168GB डेटा) ऑफर किया जा रहा है।