30 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Jio का नया प्रीपेड प्लान, 200 से कम में पाएं डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और बहुत कुछ

Jio नया 5G अनिमिटेड डेटा प्लान लेकर आया है। इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को कई बेनिफिट्स मिल रहे हैं। वे जियो के कई ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी पा सकते हैं।

Published By: Mona Dixit

Published: Aug 20, 2024, 08:40 AM IST

Jio ने एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। कंपनी 200 रुपये से कम में अनलिमिटेड 5G डेटा प्लान लेकर आई है। यह जियो को 5G अवलिमिटेड डेटा वाला वाला सबसे सस्ता प्लान है। इस प्लान में अनलिमिटेड के साथ-साथ यूजर्स को डेली डेटा भी मिल रही है। इतना ही नहीं, पैक में कॉलिंग और फ्री SMS बेनिफिट्स भी हैं। इसके अलावा, जियो अपने इस लेटेस्ट प्लान में जियो के कई ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रहा है। आइये, डिटेल में जानते हैं।

Jio का नया प्लान

Jio ने नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान की कीमत 198 रुपये है। प्लान में 2GB डेली डेटा मिल रहा है। साथ ही, इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी गई है। इतना ही नहीं, पैक अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ आता है। जिया के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को हर रोज 100 फ्री SMS भी मिलते हैं। इतना ही नहीं, इस प्लान में Jio के कई ऐप्स JioCinema, JioCloud आदि का फ्री एक्सेस भी मिलता है। इस प्लान की बैलेडिटी 14 दिन है।

यह अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर करने वाला जियो का अभी तक का सबसे सस्ता प्लान है। कंपनी के 28 दिन की वैलेडिटी वाले अनलिमिटेड 5G डेटा प्लान की कीमत 349 रुपये है। हालांकि, अगर वैलेडिटी को देखें तो नए प्लान की वैलेटिडी 14 दिन है। एक महीने में दो बार यूजर को रिचार्ज करना होगा। इस तरह यह प्लान उन्हें 396 रुपये एक महीने के लिए पड़ेगा। वहीं, कंपनी का 28 दिन वाला अनलिमिटेड 5G डेटा प्लान इससे कम 349 रुपये का ही आता है।

यह प्लान कम वैलेडिटी के इच्छुक यूजर्स के लिए अच्छा ऑप्शन है। यूजर्स MyJio ऐप की मदद से इस नए प्लान के सआथ रिचार्ज कर सकते हैं।

TRENDING NOW

Airtel का 5G अनलिमिटेड डेटा प्लान

अगर हम Airtel की बात करें तो कंपनी का सबसे सस्ता 5G अनलिनमिटेड प्लान 379 रुपये का है, जो कि जियो से थोड़ा मंहगा है। हालांकि, यह उससे थोड़ी ज्यादा पूरा एक महीने की वैलेडिटी ऑफर करता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language