comscore

Jio का खास प्लान गेमर्स की कराएगा मौज, खेलने को मिलेंगे 500 से ज्यादा Games

Jio के पास गेमिंग से जुड़ा एक खास प्लान है। इस रिचार्ज प्लान को गेमर्स के लिए लाया गया है। इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ प्रीमियम गेमिंग का एक्सेस भी दिया जाता है।

Published By: Ajay Verma | Published: Aug 30, 2025, 12:32 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Jio के पोर्टफोलियो में अलग-अलग कैटेगरी के प्रीपेड प्लान मौजूद हैं। इनमें अनलिमिटेड, एंटरटेनमेंट और डेटा वाउचर आदि शामिल हैं। इन ही में से एक गेमिंग प्लान है, जिसे खासतौर पर गेमर्स के लिए लाया गया है। अगर आप जियो के ग्राहक हैं और गेम खेलना पसंद करते हैं, तो जियो का गेमिंग रिचार्ज प्लान आपके लिए है। इस रिचार्ज प्लान में आपको केवल अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग जैसे बेनेफिट्स ही नहीं मिलेंगे बल्कि आपको प्रीमियम गेम का एक्सेस भी दिया जाएगा। news और पढें: Jio-Airtel: 84 दिन वैलिडिटी वाले प्लान में कौन है आगे, जानिए यहां

Jio Gaming Plan

जियो का गेमिंग प्लान ऑफिशियल वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर अवेलेबल है। इस प्लान की कीमत 495 रुपये है। अब प्लान में मिलने वाली सेवाओं की बात करें, तो इस पैक में रोजाना 1.5GB डेटा दिया जा रहा है। इसके साथ कुल 5GB अतिरिक्त डेटा भी मिल रहा है। साथ ही, 100 SMS भी दिए जा रहे हैं। अन्य नेटवर्क पर बात करने के लिए मुफ्त में कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। news और पढें: Jio का महीनेभर चलने वाला डेटा प्लान, कीमत मात्र 100 रुपये

गेमर्स को मिलेंगे ये Benefits

इस प्लान में जियो गेम्स क्लाउड (JioGames Cloud) का एक्सेस मुफ्त में दिया जा रहा है। इससे आप 500 से अधिक हाई-डेफिनेशन वाले प्रीमियम गेम्स पीसी, लैपटॉप और मोबाइल पर खेल पाएंगे। सबसे अच्छी बात यह है कि इन गेम को खेलने के लिए न तो डाउनलोड करने की और न कंसोल इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ेगी। साथ ही, BGMI की एक्सक्लूसिव स्किन भी मिलेंगी।

अन्य सेवाएं

इस प्लान के साथ जियो अनलिमिटेड ऑफर भी दिया जा रहा है, जिसके तहत 50GB तक JioAICloud का इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही, JioHotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन भी फ्री में दिया जा रहा है।

कब तक एक्टिव रहेगा प्लान

टेलीकॉम कंपनी जियो का यह गेमिंग प्लान 28 दिन की वैधता के साथ आता है। इस प्लान को गूगल पे, फोन पे और पेटीएम जैसे प्लेटफॉर्म के जरिए रिचार्ज किया जा सकता है।