Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 01, 2025, 11:28 AM (IST)
BSNL 5G
सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने सीनियर सिटिजन ग्राहकों के लिए एक बेहद खास और किफायती प्लान लॉन्च किया है, जिसका नाम है ‘BSNL Samman Plan’ यह प्लान खास तौर पर उन लोगों के लिए तैयार किया गया है जिनकी उम्र 60 साल या उससे अधिक है। कंपनी का मकसद है कि बुज़ुर्ग यूजर्स को बार-बार रिचार्ज करने की परेशानी से छुटकारा मिले। इस प्लान में एक साल यानी पूरे 365 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है, जिससे यूजर्स को लंबे समय तक सुविधा और आराम मिल सके। और पढें: BSNL ने Samman Plan किया लॉन्च, सीनियर सिटीजन को मिलेंगे कई बड़े फायदे
BSNL के इस सम्मान प्लान की कीमत 1812 रुपये रखी गई है, जो कि बाकी सालाना प्लान्स की तुलना में काफी किफायती है। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, रोज 100 SMS और 2GB डेली डेटा जैसे सभी ज़रूरी बेनिफिट्स मिलते हैं। इतना ही नहीं इस प्लान की सबसे खास बात यह है कि यह सिर्फ सीनियर सिटिज़न्स के लिए बनाया गया है, ताकि उन्हें मोबाइल सेवा का पूरा लाभ मिले बिना किसी झंझट के। एक साल की वैलिडिटी के साथ यह प्लान उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो बार-बार रिचार्ज नहीं करना चाहते और फिर भी सभी सुविधाओं का आनंद लेना चाहते हैं।
कंपनी ने बताया है कि यह Samman Plan एक लिमिटेड पीरियड ऑफर है और इसे केवल 18 नवंबर 2025 तक ही रिचार्ज किया जा सकेगा। यानी यूजर्स के पास इस प्लान को लेने के लिए अभी भी पर्याप्त समय है। अगर आप या आपके घर के किसी बुज़ुर्ग सदस्य को BSNL की सस्ती और भरोसेमंद सेवा का फायदा उठाना है तो यह सही मौका है। इतना ही नहीं कंपनी नए यूजर्स को फ्री SIM कार्ड भी दे रही है ताकि उन्हें कोई अतिरिक्त खर्च न करना पड़े।
BSNL ने अपने यूजर्स के लिए एक और शानदार ऑफर भी जारी रखा है। कंपनी का Rs 1 ऑफर अभी भी चल रहा है, जिसमें नए ग्राहकों को फ्री 4G SIM कार्ड के साथ एक महीने की मुफ्त मोबाइल सर्विस मिलती है। इस फ्री सर्विस में यूजर्स को रोज 2GB डेटा, 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। यह ऑफर BSNL की नई अपग्रेडेड 4G सर्विस का अनुभव देने के लिए शुरू किया गया है। इससे नए यूजर्स को सरकारी नेटवर्क की तेजी और भरोसे का एहसास होगा। कुल मिलाकर BSNL का यह Samman Plan उन सीनियर सिटिज़न्स के लिए एक बढ़िया ऑप्शन है जो बिना झंझट के पूरे साल कॉलिंग और इंटरनेट का आनंद लेना चाहते हैं। कम कीमत, लंबी वैलिडिटी और फ्री ऑफर्स के साथ यह प्लान सरकारी टेलीकॉम कंपनी की ओर से एक बेहतरीन पहल साबित हो रही है।