Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Feb 04, 2023, 04:13 PM (IST)
भारतीय टेलीकॉम बाजार में Jio, Airtel और BSNL के काफी संख्या में ब्रॉडबैंड प्लान्स मौजूद हैं। इन सभी प्लान्स में फ्री कॉलिंग के साथ-साथ ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन और हाई-स्पीड डेटा दिया जा रहा है। अगर आप भी अच्छे बेनेफिट्स वाला ब्रॉडबैंड प्लान लेने की सोच रहे हैं, तो हम आपको इस खबर के माध्यम से जियो, एयरटेल और बीएसएनएल के चुनिंदा प्लान्स के बारे में बताएंगे, जिनकी कीमत 800 रुपये से कम है। इनमें आपको 100Mbps तक की स्पीड से डेटा मिलेगा। आइए इन ब्रॉडबैंड प्लान्स पर डालते हैं एक नजर… और पढें: Jio का 90 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान, कीमत 200 से कम
जियो के ब्रॉडबैंड पोर्टफोलियो का यह सबसे सस्ता प्लान है। इसमें 30Mbps की स्पीड से डेटा दिया जाता है। साथ ही, इसमें फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा प्लान के साथ जियो टीवी, सिनेमा, सावन, ALTBalaji, Universal +, Lionsgate Play और ShemarooMe का सब्सक्रिप्शन मिलता है। और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान
499 रुपये वाले प्लान की तरह इसमें भी 30Mbps की स्पीड से डेटा मिलता है। इस प्लान के जरिए किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की जा सकती है। इसके अलावा, कंपनी प्लान के साथ डिज्नी प्लस हॉटस्टार, सोनी लिव, जी5, वूट किड्स, सन एनएक्सटी और ऑल्ट बालाजी जैसे ऐप्स का सब्सक्रिप्शन दे रही है।
एयरटेल के इस ब्रॉडबैंड प्लान की कीमत 499 रुपये है। इसमें 40Mbps की स्पीड से डेटा दिया जा रहा है। इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है। इसमें प्लान के साथ विंक म्यूजिक और एयरटेल एक्सट्रीम का एक्सेस मुफ्त में दिया जा रहा है। हालांकि, इसमें ओटीटी ऐप का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता है।
अब स्टैंडर्ड प्लान की बात करें, तो इसकी कीमत 799 रुपये है और इसमें 100Mbps की स्पीड से डेटा दिया जा रहा है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है, लेकिन ओटीटी ऐप्स का एक्सेस नहीं दिया जाता है।
बीएसएनएल के इस प्लान की कीमत 799 रुपये है। इसमें 100Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा दिया जा रहा है। साथ ही, असीमित कॉलिंग की सुविधा मिल रही है। इसके अलावा, प्लान में हॉटस्टार, सोनी लिव, जी 5 और वूट जैसे ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिल रहा है।