Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: May 07, 2024, 12:01 PM (IST)
Jio vs VI vs Airtel
Airtel Vs Jio Vs Vi: लोकप्रिय टेलीकॉम कंपनियां एयरटेल, जियो और वोडाफोन आईडिया (Vi), कई प्रीपेड रिचार्ज प्लान ऑफर करती हैं। इनमें अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री OTT सब्सक्रिप्शन और डेटा पैक सहित कई प्लान्स शामिल हैं। आजकल ज्यादातर लोग ऐसे रिचार्ज पैक पंसद करते हैं, जिनमें डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री SMS जैसी सुविधाएं मिलती हैं। और पढें: JioFinance दे रहा Gold जीतने का शानदार मौका, साथ में मिल सकता है 10 लाख तक का इनाम
हालांकि, डेली डेटा खत्म होने के बाद यूजर्स ऐसे डेटा वाउचर्स की तलाश में रहते हैं, जो कम दाम में एक दिन के लिए ज्यादा मोबाइल डेटा दें। एयरटेल, Vi और Jio तीनों कंपनियां डेटा वाउचर्स या पैक ऑफर करती हैं। हालांकि, सभी कंपनियों के प्लान्स की कीमत और बेनिफिट्स अलग होते हैं। आज हम यहां इन तीनों कंपनियों के सबसे सस्ते डेटा पैक के बारे में बताने वाले हैं। आइये, जानते हैं। और पढें: Jio का 90 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान, कीमत 200 से कम
एयरटेल के सबसे सस्ते डेटा पैक की कीमत मात्र 19 रुपये है। कंपनी इस प्लान में 1GB मोबाइल डेटा ऑफर करती है। इसकी वैलेडिटी एक दिन है।
Jio का सबसे सस्ता डेटा वाउचर 49 रुपये का आता है। इसकी कीमत एयरटेल के प्लान से थोड़ी ज्यादा है। हालांकि, इस पैक में उसकी अपेक्षा काफी ज्यादा डेटा मिलता है। जियो का यह प्लान यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा ऑफर करता है। इसकी वैलेडिटी एक दिन है। इसका मतलब है कि यूजर्स 49 रुपये में एक दिन के लिए अनलिमिटेड डेटा पा सकते हैं।
अब अगर Vi की बात करें तो कंपनी का सबसे सस्ता डेटा प्लान भी एयरटेल की तरह 19 रुपये का है। इसमें भी कंपनी 1GB डेटा ऑफर करती है। इस प्रापेड रिचार्ज प्लान (Prepaid Recharge Plan) की वैलेडिटी 1 दिन है।
इससे कम कीमत वाला भी Vi का एक प्लान आता है। हालांकि, उसमें नाइट फ्री डेटा मिलता है। इसकी कीमत 17 रुपये है। इसकी वैलेडिटी भी एक दिन है। इसका मतलब है कि आप इस प्लान के साथ एक रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड फ्री डेटा का यूज कर सकते हैं।
तीनों कंपनियों के प्लान्स बेस्ट हैं। अधिक डेटा का यूज करने वाले Jio के प्लान का यूज कर सकते हैं, जिसमें अनलिमिटेड डेटा मिलता है। वहीं, कम दाम में कम डेटा के इच्छुक यूजर्स Airtel या फिर Vi के प्लान के साथ जा सकते हैं।