
Airtel और Jio प्राइवेट टेलीकॉम सेक्टर की दो दिग्गज कंपनियां है। दोनों ही कंपनियों के प्रीपेड प्लान काफी हद-तक एक जैसे होते हैं। हालांकि, कीमत और बेनेफिट्स के लिहाज से एटरटेल यूजर्स के मुकाबले जियो यूजर्स को राहत मिलती है। जियो कंपनी के कुछ प्लान एयरटेल कंपनी के मुकाबले सस्ते और ज्यादा बेनेफिट्स से लैस है। इसी बात को सही साबित करने के लिए हम आपको दोनों कंपनियों के एक ही कीमत वाले प्लान की जानकारी देंगे। यह प्लान कीमत में भले ही एक जैसे हैं, लेकिन इनमें मिलने वाले बेनेफिट्स एक-दूसरे से काफी अलग हैं।
आज हम आपको इस आर्टिकल में Airtel और Jio कंपनी के 155 रुपये वाले प्लान की तुलना एक-दूसरे से करने जा रहे हैं। ताकी आप सुनिश्चित कर पाएं कि आपके लिए किस कंपनी का प्लान बेस्ट साबित होने वाला है।
एयरटेल प्लान की बात करें, तो कंपनी 155 रुपये में 24 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान लेकर आती है। यह प्लान यूजर्स को 1GB डेटा प्रोवाइड करता है, जिसका इस्तेमाल आप इन 24 दिन में कभी भी कर सकते हैं। कॉलिंग के लिए एयरटेल का यह सस्ता प्लान आपके लिए अच्छा साबित होगा, जिसमें आपको पूरे 24 दिन तक के लिए अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। साथ ही कंपनी का यह प्लान 300 एसएमएस की सुविधा भी प्रदान करता है। बता दें, इस वक्त एयरटेल यूजर्स के पास कॉलिंग, डेटा व वैलिडिटी के लिए सबसे कम कीमत का 155 रुपये वाला यही प्लान उपलब्ध है। 99 रुपये वाला प्लान बंद कर दिया गया है।
जियो कंपनी के 155 रुपये वाले प्लान की बात करें, तो यह प्लान यूजर्स को एयरटेल के मुकाबले ज्यादा दिन की वैलिडिटी प्रोवाइड करता है। जियो प्लान में आपको पूरे 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। केवल वैलिडिटी ही नहीं डेटा के मामले में भी जियो का प्लान एयरटेल के मुकाबले एक कदम आगे है। जियो का यह प्लान यूजर्स को 1GB की जगह 2GB डेटा का एक्सेस देता है। इसके अलावा, प्लान में कॉलिंग और एसएमएस सुविधा Airtel प्लान के समान ही है। इस प्लान में भी आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 300 SMS फ्री मिलते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language