
Airtel कंपनी अपने महंगे रिचार्ज प्लान के लिए जानी जाती है। हालांकि, कंपनी समय-समय पर कई ऐसे प्लान अपने पोर्टफोलियो में शामिल करती रहती है, जो कि यूजर्स को कम कीमत में ज्यादा बेनेफिट्स प्रोवाइड करते हैं। इसी तरह अब कंपनी ने अपने डेटा पैक पोर्टफोलियो में एक नया सस्ता प्लान शामिल कर लिया है। इस प्लान की कीमत 30 रुपये से कम की है। साथ ही यह प्लान यूजर्स को खूब सारा डेटा बेनेफिट प्रोवाइड करेगा। सिर्फ नया पैक ही नहीं बल्कि कंपनी ने अपने मौजूदा डेटा पैक में भी कुछ बदलाव कर दिए हैं। यहां जानें सभी डिटेल्स।
Bharti Airtel ने अपने डेटा पैक पोर्टफोलियो में एक नया प्लान शामिल कर लिया है। इस प्लान की कीमत मात्र 26 रुपये है। बेनेफिट्स की बात करें, तो एयरटेल का यह डेटा पैक यूजर्स को 1.5GB डेटा की सुविधा देगा। इस प्लान की वैलिडिटी 1 दिन की ही है। साथ ही डेटा कोटा खत्म होने के बाद प्रति MB 50 पैसे चार्ज लिया जाएगा। इससे पहले कंपनी ने पोर्टफोलियो में 1GB व 2GB डेटा प्लान शामिल था।
जैसे कि हमने बताया कंपनी ने अपने कई मौजूदा प्लान में भी बदलाव किए हैं। पहले जो डेटा पैक 19 रुपये का आता था, वो अब आपको 22 रुपये में मिलेगा। बेनेफिट्स की बात करें, तो इस प्लान में यूजर्स को 1GB डेटा की सुविधा मिलती है। इस प्लान की वैलिडिटी भी 1 दिन की है।
इसके साथ अन्य प्लान्स की बात करें, तो एयरटेल कंपनी एक 33 रुपये का भी डेटा पैक लेकर आती है। इस प्लान में यूजर्स को 2GB डेटा की सुविधा मिलती है। इस प्लान में भी 1 दिन की वैलिडिटी दी गई है।
121 रुपये वाला प्लान- कंपनी एक 121 रुपये वाला पैक भी लाती है। पहले इस प्लान की कीमत 98 रुपये थी। हालांकि, अब यह प्लान 121 रुपये में मिलता है। यह प्लान आपको 6GB डेटा की सुविधा देता है। यह प्लान वैलिडिटी के साथ नहीं आता।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language