
Airtel, Jio, Vodafone Idea यूजर्स को एक बार फिर से झटका दे सकते हैं। टेलीकॉम कंपनियां इस साल के आखिर तक अपने रिचार्ज प्लान की दरें बढ़ा सकती हैं। सामने आ रही एक रिपोर्ट के मुताबिक, टेलीकॉम कंपनियां अपने इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट्स से लेकर 5G स्पेक्ट्रम के खर्चे को निकालने के लिए ARPU (एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर) में इजाफा कर सकती हैं, जिसका असर कंपनी के मोबाइल टैरिफ पर पड़ सकता है। इससे पहले पिछले साल भी टेलीकॉम कंपनियों द्वारा रिचार्ज प्लान की कीमतें बढ़ाने को लेकर खबरें सामने आई थीं। हालांकि, रिलायंस जियो और एयरटेल ने देश के सभी टेलीकॉम सर्कल में 5G लॉन्च करने के बाद भी अब तक मोबाइल टैरिफ में इजाफा नहीं किया है।
ग्लोबल एजेंसी CIRSIL रेटिंग्स द्वारा की गई स्टडी के मुताबिक, भारतीय टेलीकॉम कंपनियां इस साल के आखिर तक ARPU में 8 से 10 प्रतिशत तक इजाफा कर सकती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल के आखिर तक टेलीकॉम कंपनियों का ARPU 190 रुपये तक पहुंच सकता है। टैरिफ प्लान की दरें बढ़ाने से टेलीकॉम कंपनियां अपना प्रॉफिट 15 से 17 प्रतिशत तक बढ़ा सकती हैं। पहले भी टेलीकॉम कंपनियां Airtel और Vi (Vodafone Idea) घोषणा कर चुके हैं कि वो अपनी ARPU 200 रुपये तक करने का विचार कर रहे हैं।
5G सर्विस लॉन्च होने के बाद भी Airtel और Jio ने अपने मोबाइल टैरिफ नहीं बढ़ाए हैं। ये कंपनियां अपने यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर कर रही हैं। जिन यूजर्स के पास 5G मोबाइल फोन हैं, वो अपने एक्टिव 4G डेटा प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। CIRSIL की इस रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में डेटा की डिमांड काफी बढ़ी है।
एक आम भारतीय यूजर 23 से 25GB डेटा हर महीने इस्तेमाल करता है, जो पिछले साल के 20GB प्रति यूजर प्रति महीने के मुकाबले ज्यादा है। टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स को ज्यादा डेटा देने के लिए नेटवर्क अपग्रेड कर रही हैं, जिसकी वजह से उन्हें नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर पर करीब 90 हजार करोड़ रुपये का निवेश करना पड़ सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language