comscore

Airtel यूजर्स के लिए खुशखबरी, अपग्रेड हुआ यह प्लान, मिलेगा डबल डेटा

Airtel का 648 रुपये वाला IR प्लान अपग्रेड हो गया है। इस पैक में अब यूजर्स को डबल डेटा और 10 SMS मिलेंगे। कॉलिंग के लिए 100 मिनट दिए जाएंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: Apr 30, 2025, 09:12 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Airtel पिछले कई दिनों से अपने International Roaming (IR) पोर्टफोलियो में फेर बदल कर रही है। हाल ही में दो इंटरनेशनल रोमिंग प्लान उतारे गए हैं, जिनमें कॉलिंग मिनट के साथ हाई-स्पीड डेटा मुहैया कराया गया। अब टेलीकॉम कंपनी ने अपने मौजूदा आईआर प्लान को अपग्रेड किया है। इस अपग्रेडेशन के बाद प्लान में पहले के मुकाबले अब ज्यादा डेटा मिलेगा। news और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान

Airtel IR Plan

टेलीकॉम टॉक ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि एयरटेल ने 648 रुपये वाले IR प्लान को अपडेट किया है। इस अपडेशन के बाद अब यूजर्स को प्लान में 1GB डेटा मिलेगा। अन्य नेटवर्क पर बात करने के लिए 100 कॉलिंग मिनट दिए जाएंगे। इसके साथ 10 SMS भी मिलेंगे। यदि कॉलिंग मिनट खत्म हो जाते हैं, तो यूजर्स को हर मिनट के लिए 45 रुपये का चार्ज देना पड़ेगा। news और पढें: Airtel का 77 दिन चलने वाला प्लान, मिलेगा कॉलिंग-डेटा

समय सीमा की बात करें, तो इस पैक में 1 दिन की वैधता दी जा रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले इस इंटरनेशनल रिचार्ज पैक में 500 एमबी डेटा मिलता था।

कहां अवेलेबल है प्लान

यह प्लान कंपनी के ऑफिशियल मोबाइल ऐप Airtel Thanks पर उपलब्ध है, जहां से यूजर्स इस प्लान को रिचार्ज करा सकते हैं।

कब पैक होता है एक्टिव

प्रीपेड यूजर्स के लिए IR प्लान तभी एक्टिवेट होता है, जब सपोर्टेड देशों में से किसी एक इंटरनेशनल नेटवर्क से जुड़ते हैं और कॉलिंग, एसएमएस या फिर डेटा यूज कर सकते हैं।

अल्टरनेटिव प्लान

एयरटेल के यूजर्स 648 रुपये वाले पैक की बजाय 699 रुपये वाला इंटरनेशनल रोमिंग प्लान भी चुन सकते हैं। इस पैक में इंटरनेट यूज करने के लिए 2 जीबी डेटा दिया जा रहा है। इसमें कॉलिंग मिनट मिल रहे हैं। इसकी वैधता भी 648 वाले प्लान में मिलने वाली वैलिडिटी के समान है।

हाल ही में लॉन्च हुआ यह Plan

टेलीकॉम जाइंट एयरटेल ने हाल ही में 798 रुपये वाला आईआर प्लान बाजार में उतारा था। इस प्लान की वैधता 5 दिन की है। इसमें यूजर्स को बात करने के लिए 150 मिनट दिए जा रहे हैं। इस पैक में 2 जीबी डेटा मिल रहा है। अगर यूजर समय से पहले कॉलिंग मिनट समाप्त कर देते हैं, तो उन्हें हर मिनट के लिए 10 रुपये का भुगतान करना होगा।