comscore

Vivo T4 5G को खरीदने का सही समय, मिल रही बंपर छूट, कम भाव में मिलेंगे 7300mAh बैटरी और 50MP कैमरा जैसे फीचर

Vivo T4 5G recieves bumper discount in flipkart big billion days sale check price offer specs: वीवो टी4 5जी को सस्ते में घर लाया जा सकता है। इस पर फोन पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Sep 25, 2025, 01:37 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Vivo T4 5G (23)zoom icon
18

Vivo T4 5G Processor

Vivo T4 स्मार्टफोन में 2.5GHz वाला ऑक्टा-कोर Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ Adreno 720 GPU मिलता है। इसके साथ 256GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है। इसकी रैम 12 जीबी तक है।

Vivo T4 5G (17)zoom icon
28

Vivo T4 5G Display

वीवो ने टी-सीरीज के इस स्मार्टफोन में 6.77 इंच का फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजलूशन 2392 x 1080 पिक्सल, आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 और पीक ब्राइटनेस 5000 निट्स है। इसको HDR10+ भी दिया गया है।

Vivo T4 5G (21)zoom icon
38

Vivo T4 5G Camera

Vivo T4 5G को 50MP के Sony IMX882 सेंसर और 2MP के डेप्थ सेंसर के साथ उतारा गया है। इसके साथ Aura लाइट मिलती है। इसके कैमरे से 4के वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।

Vivo T4 5G (18)zoom icon
48

Vivo T4 5G Battery

Vivo T4 5G स्मार्टफोन में 7300mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। इसको 90 वॉट फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। सुरक्षा के लिहाज से हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा मिलती है।

Vivo T4 5G (22)zoom icon
58

Vivo T4 5G Front Camera

Vivo T4 5G के फ्रंट में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर f/2.0 है। इसमें भी रेयर कैमरे की तरह 4के वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।

Vivo T4 5G (16)zoom icon
68

Vivo T4 5G Connectivity

वीवो टी4 स्मार्टफोन लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम कार्ड स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इस फोन का साइज 163.4×76.4×7.89mm और वजन 199 ग्राम है।

Vivo T4 5G (20)zoom icon
78

Vivo T4 5G Price

Vivo T4 फोन फ्लिपकार्ट पर खरीदारी के लिए उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है। इस हैंडसेट का 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल 22,999 रुपये में मिल रहा है।

Vivo T4 5G (19)zoom icon
88

Vivo T4 5G Offers

दिग्गज बैंकों के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से वीवो टी4 स्मार्टफोन को खरीदने पर 2000 रुपये की छूट मिल रही है। इस पर 1,029 रुपये की EMI मिल रही है। साथ ही, 15,980 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।