comscore

2026 में Apple एक साथ लॉन्च करेगा ये 5 प्रोडक्ट्स, 50 साल पूरे होने पर मिलेगा बड़ा तोहफा

upcoming Products of Apple in 2026 for 50th Anniversary Celebration: 50वीं सालगिरह पर Apple का बड़ा सरप्राइज, आइए जानते हैं...

Edited By: Ashutosh Ojha| Published By: Ashutosh Ojha| Published: Nov 04, 2025, 01:33 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Applezoom icon
18

क्या Apple 2026 में एक साथ 5 नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करेगा?

साल 2026 की शुरुआत Apple के लिए बेहद खास होने वाली है। कंपनी अपने 50वें एनिवर्सरी सेलिब्रेशन के मौके पर एक नहीं, बल्कि 5 नए डिवाइस लॉन्च करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनमें MacBook Air M5, iPhone 17e और कुछ नए iPad मॉडल शामिल हो सकते हैं। क्या ये लॉन्च Apple फैंस के लिए साल की सबसे बड़ी खुशखबरी साबित होंगे?

Applezoom icon
28

क्या Apple अब AI और स्मार्ट होम टेक्नोलॉजी की ओर बड़ा कदम बढ़ा रहा है?

जानकारों का कहना है कि 2026 Apple के इतिहास का एक 'टर्निंग पॉइंट' साल बन सकता है। कंपनी न सिर्फ अपने प्रोडक्ट्स को अपग्रेड कर रही है बल्कि AI और स्मार्ट होम टेक्नोलॉजी में भी बड़ा कदम उठाने की तैयारी कर रही है।

iPhone 17ezoom icon
38

IPhone 17e

Apple अब अपना नया और सस्ता iPhone लाने की तैयारी में है, जिसका नाम होगा iPhone 17e यह फोन इस साल के iPhone 16e का अपग्रेड वर्जन होगा। इसमें 6.1-इंच का OLED डिस्प्ले और नया A18 Chip दिया जाएगा। इसमें जरूरी प्रीमियम फीचर्स होंगे लेकिन कीमत कम रखी जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे फरवरी या मार्च 2026 में लॉन्च किया जा सकता है।

Apple M5 chip MacBook Prozoom icon
48

MacBook Air with M5 chip

साल 2026 की शुरुआत में Apple अपने नए MacBook Air (M5 Chip) को लॉन्च करने की तैयारी में है। यह नया लैपटॉप पिछले साल आए MacBook Pro (M5) की टेक्नोलॉजी पर बना होगा। इसमें नया M5 प्रोसेसर दिया जाएगा, जो पहले से ज्यादा तेज काम करेगा और कम बैटरी में ज्यादा पावर देगा। इसके साथ ही इसमें AI की नई खूबियां होंगी, जिससे यह लैपटॉप और भी स्मार्ट और फास्ट तरीके से काम करेगा। इसकी सबसे खास बात यह है कि इसका पतला और स्टाइलिश डिजाइन पहले जैसा ही रहेगा।

New iPads with M4 and A18 chipszoom icon
58

New iPads with M4 and A18 chips

Apple अपने iPad रेंज में भी नए मॉडल लाने की तैयारी कर रहा है। इसमें iPad Air (M4 chip) और 12th-generation iPad (A18 chip) शामिल होंगे। नया iPad Air, 2024 के iPad Pro की कई एडवांस टेक्नोलॉजी जैसे बेहतर डिस्प्ले और तेज परफॉर्मेंस देगा लेकिन सस्ती कीमत में। साथ ही एक iPad Mini OLED डिस्प्ले के साथ आने की खबर है, जो शायद 2026 के आखिर में लॉन्च होगा।

Smart Home Display & Sirizoom icon
68

Apple का नया Smart Home Display और Siri कितनी स्मार्ट होगी?

Apple अब अपने घर से जुड़ी डिवाइसेज पर भी ध्यान दे रहा है। कंपनी Smart Home Display लाने वाली है, जो HomeKit, FaceTime और Apple Music को जोड़कर एक 'स्मार्ट हब' की तरह काम करेगा। इसे दीवार पर लगाया जा सकेगा या टेबल पर रखा जा सकेगा। इसके साथ ही Apple अपनी Siri AI को नया रूप देने जा रहा है, जिससे वह और ज्यादा समझदार और बातचीत करने लायक बन जाएगी कुछ वैसा जैसा Google Assistant या Alexa करते हैं।

Mac Studiozoom icon
78

कौन-कौन से नए Mac और Display मिल सकते हैं 2026 में?

MacBook Air के बाद Apple अपने और डिवाइसेज को भी अपग्रेड करेगा। Mac Mini और Mac Studio में भी M5 Chip दी जाएगी ताकि उनकी स्पीड और परफॉर्मेंस बेहतर हो। इसके अलावा कंपनी नए Apple Displays पर भी काम कर रही है, जो मौजूदा Studio Display और Pro Display XDR के नए वर्जन हो सकते हैं। इन्हें शायद 2026 की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जाएगा।

iOS 27zoom icon
88

2026 में Apple और कौन-सी बड़ी सरप्राइज देने वाला है?

साल 2026 के आख़िर तक Apple का ध्यान iPhone 18 Pro पर होगा, जिसे सितंबर 2026 में पेश किया जा सकता है। साथ ही कंपनी फोल्डेबल iPhone पर भी काम कर रही है लेकिन अभी तक कोई मॉडल सामने नहीं आया है। इसके अलावा नए सॉफ्टवेयर जैसे iOS 27, macOS 27 और watchOS 27 लॉन्च होंगे, जिनमें Apple के AI फीचर्स और ज्यादा स्मार्ट और पर्सनल अनुभव देंगे।