
Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: May 20, 2025, 07:53 PM (IST)
Samsung Galaxy S25 Edge फोन में 6.7 इंच का QHD+ Infinity-O Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। डिस्प्ले में Corning Gorilla Glass Ceramic 2 प्रोटेक्शन मिलती है।
Samsung Galaxy S25 Edge फोन Octa-Core Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ फोन में Adreno 830 GPU दिया गया है। फोन Android 15 बेस्ड One UI 7 पर काम करता है। यह कंपनी का स्लिम फोन है, जो कि 5.8 mm पतला है। फोन का भार 163 ग्राम है।
Samsung Galaxy S25 Edge फोन में 12GB RAM मिलती है। साथ ही स्टोरेज में 256GB और 512GB स्टोरेज मौजूद है। फोन के बैक पर Titanium फिनिश मिलती है।
Samsung Galaxy S25 Edge फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 200MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ मिलता है। इसके साथ फोन में एक 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मौजूद है।
Samsung Galaxy S25 Edge फोन में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy S25 Edge फोन की बैटरी 3900mAh की है। कंपनी ने इसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग स्पीड भी दी है। इसमें Qi wireless चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।
Samsung Galaxy S25 Edge फोन को कंपनी ने दो वेरिएंट्स में पेश किया है। फोन के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत 1,09,999 रुपये है। वहीं, इसका एक 12GB RAM + 512GB स्टोरेज भी है, जिसकी कीमत 1,21,999 रुपये है।
Samsung Galaxy S25 Edge फोन की प्री-बुकिंग 13 मई दोपहर 12 बजे से शुरू हो चुकी है। वहीं, फोन की सेल 29 मई से Amazon व Samsung India वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।