
Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: May 07, 2023, 08:42 AM (IST)
Samsung Galaxy S23 5G में 6.1 इंच का डायनैमिक AMOLED 2x डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इनमें पंच-होल डिजाइन के साथ-साथ विजन बूस्टर जैसे फीचर्स मिलेंगे। यह फोन Phantom Black, Cream, Green और Lavender कलर में आता है।
Samsung Galaxy S23 5G फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है। इस मॉडल को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB पेश किया गया है। ये दोनों फोन Android 13 पर बेस्ड OneUI 5.1 पर काम करेंगे।
Samsung Galaxy S23 5G के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इनमें 50MP का डुअल पिक्सल वाइड एंगल मेन कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर f/1.8 है। इसके साथ 12MP का अल्ट्रा वाइड डुअल पिक्सल और 10MP का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा, जो 3x जूम को सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 12MP का डुअल पिक्सल कैमरा मिलता है।
Samsung Galaxy S23 5G में 3,900mAh की बैटरी और 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। फोन 15W वायरलेस पावर शेयरिंग फीचर को भी सपोर्ट करता है। साथ ही, यह डिवाइस IP68 रेटेड है यानी पानी और धूल-मिट्टी में खराब नहीं होगा।
Samsung Galaxy S23 5G की भारत में शुरुआती कीमत 74,999 रुपये है, जिसमें 8GB/128GB वेरिएंट मिलता है। 8GB/256GB वेरिएंट के लिए 79,999 रुपये खर्च करने होंगे। Amazon सेल के दौरान आप इस फोन को क्रमश: 74998 और 79999 रुपये में खरीद सकेंगे। ऑफर्स की बात करें, तो ICICI बैंक कार्ड के जरिए कंपनी इस फोन पर 5000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर कर रही है। एक्सचेंज ऑफर के तहत फोन पर 29,650 रुपये तक की छूट मिलेगी।