comscore

OnePlus 13R First Impression: कितना दमदार है नया वनप्लस फोन? देखें पहली झलक

OnePlus 13R First Impression: 6000mAh जंबो बैटरी, 80W फास्ट चार्जिंग और 50MP टेलीफोटो सेंसर के साथ आ गया वनप्लस 13आर। यहां देखें पहली नजर में कैसा है यह धाकड़ फोन।

Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Jan 10, 2025, 06:30 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
OnePlus 13R (1)zoom icon
17

OnePlus 13R First Impression

वनप्लस 13आर स्मार्टफोन OnePlus 13 के साथ भारत में दस्तक दे चुका है। वनप्लस 13आर की बात करें, तो यह सीरीज का किफायती मॉडल है। इस फोन की कीमत 42,999 रुपये है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6000mAh की जंबो बैटरी और 50MP Sony LYT-700 प्राइमरी कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं। वनप्लस फैन्स को इस फोन से काफी उम्मीद हैं। यहां देखें फोन के साथ हमारा फर्स्ट इंप्रेशन।

OnePlus 13R (4)zoom icon
27

OnePlus 13R डिजाइन

OnePlus 13R फोन दो कलर ऑप्शन Astral Trail और Nebula Noir कलर ऑप्शन मिलते हैं। रिव्यू के लिए हमारे पास Astral Trail कलर ऑप्शन आया है। फोन के बैक पर पहले जैसा सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, लेकिन इस बार कैमरा मॉड्यूल को कॉर्नर तक नहीं लेकर गया है। इसके अलावा, बैक के बीचोबीच वनप्लस की ब्रांडिंग दी गई है। हालांकि, अगर आप ज्यादा बड़े बदलाव की उम्मीद कर रहे थे, तो आपको नए वनप्लस 13आर का डिजाइन मायूस कर सकता है। इसका कैमरा मॉड्यूल डिजाइन काफी हद तक पुराने मॉडल्स की तरह ही है।

OnePlus 13R (5)zoom icon
37

OnePlus 13R का डिस्प्ले कैसा है?

OnePlus 13R में कंपनी ने 6.78-inch FHD+ डिस्प्ले दिया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। डिस्प्ले में 4,500 तक की मैक्स ब्राइटनेस मिलती है। यह डिस्प्ले Corning Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन के साथ आता है। इस प्राइज रेंज के हिसाब से हाल ही में Xiaomi कंपनी ने Redmi Note 14 Pro+ फोन को Corning Gorrila Glass Victus 2 प्रोटेक्शन के साथ पेश किया था, जो कि वनप्लस की तुलना में थोड़ा बेहतर है।

OnePlus 13R (2)zoom icon
47

OnePlus 13R कैमरा करेगा इम्प्रेस?

OnePlus 13R में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP Sony LYT-700 प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ 50MP का टेलीफोटो सेंसर और 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है। कंपनी ने पहली बार R सीरीज के फोन में टेलीफोटो कैमरा दिया है। कैमरा आउटपुट की बात करें, तो फोन में कई सारे कैमरा मोड्स दिए हैं, जो कि आपकी फोटोग्राफी एक्सपीरियंस को बेहतर बना सकते हैं। फर्स्ट इंप्रेशन में वनप्लस 13आर का बैक कैमरा एक्सपीरियंस अच्छा रहा। सभी डिटेल्स की जानकारी फुल रिव्यू में मिलेगी। OnePlus 13R सेल्फी कैमरा OnePlus 13R फोन में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया है, जिसके आप 4K वीडियो शूट नहीं कर सकते।

OnePlus 13R (7)zoom icon
57

OnePlus 13R की परफोर्मेंस कैसी है?

OnePlus 13R में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। साथ ही फोन Android 15 बेस्ड OxygenOS 15 पर काम करता है। इस फोन को हमने कुछ दिन अपने प्राइमरी डिवाइस के तौर पर इस्तेमाल किया है, जिसमें स्मूथ परफोर्मेंस देखने को मिली। फोन में मौजूद सभी ऐप्स स्मूदली ओपन होकर रन कर रहे थे। साथ ही बैकग्राउंड में कई ऐप्स को ओपन करके मल्टीटास्किंग भी आसानी से की जा सकती है। हालांकि, फोन की लॉन्ग-टर्म परफोर्मेंस कैसी रही और गेमिंग एक्सपीरियंस कैसा रहा? यह जानने के लिए आपको हमारे फुल रिव्यू का इंतजार करना होगा।

OnePlus 13R (3)zoom icon
67

OnePlus 13R की बैटरी में है कितना दम?

OnePlus 13R बैटरी 6000mAh की है, जिसके साथ आपको 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फिलहाल, हमने फोन को कुछ दिन ही इस्तेमाल किया है। कुछ दिन के इस्तेमाल में कहें, तो फोन की बैटरी काफी अच्छी है। सिंगल चार्ज पर यह फोन समान्य इस्तेमाल के साथ आराम से 2 दिन चलता है। वहीं, हैवी यूसेज के बाद भी आप पूरे दिन फोन को बिना चार्ज के इस्तेमाल कर सकते हैं।

OnePlus 13R (6)zoom icon
77

OnePlus 13R कीमत

Oneplus 13R फोन तीन वेरिएंट्स में आता है। फोन के 12GB RAM +256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपये है। वहीं, 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है।