comscore

598 रुपये महीना देकर घर लाएं Motorola का यह 5000mAh बैटरी वाला 5G फोन, जल्दी उठाएं ऑफर का लाभ

Moto G62 5G बजट सेगमेंट के शानदार स्मार्टफोन्स में से एक है। इस डिवाइस को बेहद कम कीमत में घर लाने का मौका है। आइए गैलरी में स्मार्टफोन की कीमत, फीचर और ऑफर के बारे में जानते हैं।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Mar 01, 2023, 12:38 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Displayzoom icon
15

Moto G62 5G का डिस्प्ले

मोटो जी 62 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले है, जिसका रेजलूशन 2400 x 1080 पिक्सल और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है।

processorzoom icon
25

Moto G62 5G का प्रोसेसर

सीमलेस फंक्शनिंग और बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Moto G62 5G में Snapdragon 695 5G प्रोसेसर के साथ Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट दिया गया है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

camerazoom icon
35

Moto G62 5G का कैमरा

Moto G62 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का डेप्थ और 2MP का मैक्रो लेंस मौजूद है। वहीं, सेल्फी क्लिक करने के लिए डिवाइस के फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलता है।

batteryzoom icon
45

Moto G62 5G की बैटरी

मोटोरोला ने इस स्मार्टफोन में 5000mAh की जंबो बैटरी दी है, जिसे 20W के फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकता है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।

pricezoom icon
55

Moto G62 5G की कीमत और ऑफर

ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर Moto G62 5G फोन 6GB+128GB और 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट में अवेलेबल है, जिनकी कीमतें क्रमश: 15,999 रुपये और 16,999 रुपये है। इस डिवाइस के प्राइस में 8000 रुपये की छूट शामिल है। ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 1000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जबकि Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 प्रतिशत का कैशबैक मिल रहा है। इतना ही नहीं मोबाइल पर 598 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट ईएमआई और 16,100 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी है।