Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: May 08, 2023, 08:51 PM (IST)
Andrew Kean Gao ने AI की मदद से मार्क जुकरबर्ग के कई स्टाइलिश लुक सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। इनमें से एक AI द्वारा क्रिएट तस्वीर में वह Louis Vuitton ब्रांड के लिए रैम्प वॉक करते देखे जा सकते हैं।
इस तस्वीर में Mark Zuckerberg ऑल-इन-ब्लैक में नजर आ रहे हैं। इसमें ब्लैक चश्मे, ब्लैक कोर्ट और ब्लैक पैंट।
इस AI तस्वीर में स्टाइलिश Mark Zuckerberg हॉट अवतार में देखे जा सकते हैं। AI ने इस तस्वीर में मार्क को शानदार बॉडी दी है, जिसमें उनके बाइसेप्स और सिक्स ऐब्स-पैक देखे जा सकते हैं।
यह AI तस्वीर @LinusEkenstam नाम के यूजर ने ट्विटर पर शेयर की है, जिसमें मार्क यैलो टी-शर्ट और ब्लैक ट्राउजर पहनकर किसी फैशनिस्टा से कम नहीं लग रहे।
यह तस्वीर भी @LinusEkenstam नाम के यूजर ने शेयर की है। इस तस्वीर में मार्क ऑल-यैलो पहने रैम्प वॉक करते दिख रहे हैं।