comscore

AI Images: नहीं देखा होगा Mark Zuckerberg का ऐसा स्टाइलिश अवतार, यहां देखें AI द्वारा बनाई वायरल तस्वीरें

AI द्वारा क्रिएट की गई तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। अब-तक आपने दुनिया के अमीरों को गरीब बनते हुए और 100 साल बाद की पृथ्वी की तस्वीरें ऑनलाइन देखी होगी। इसी बीच एक AI क्रिएटर ने अब Meta के सीईओ Mark Zuckerberg का ऐसा अवतार क्रिएट किया है, जिसे अब-तक किसी ने नहीं देखा।

Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: May 08, 2023, 08:51 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
AI Imagezoom icon
15

Mark Zuckerberg AI Image

Andrew Kean Gao ने AI की मदद से मार्क जुकरबर्ग के कई स्टाइलिश लुक सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। इनमें से एक AI द्वारा क्रिएट तस्वीर में वह Louis Vuitton ब्रांड के लिए रैम्प वॉक करते देखे जा सकते हैं।

Markzoom icon
25

Mark Zuckerberg AI Image

इस तस्वीर में Mark Zuckerberg ऑल-इन-ब्लैक में नजर आ रहे हैं। इसमें ब्लैक चश्मे, ब्लैक कोर्ट और ब्लैक पैंट।

Mark Zuckerbergzoom icon
35

Mark Zuckerberg AI Image

इस AI तस्वीर में स्टाइलिश Mark Zuckerberg हॉट अवतार में देखे जा सकते हैं। AI ने इस तस्वीर में मार्क को शानदार बॉडी दी है, जिसमें उनके बाइसेप्स और सिक्स ऐब्स-पैक देखे जा सकते हैं।

Mark Zuckerberg AI Image 1zoom icon
45

Mark Zuckerberg AI Image

यह AI तस्वीर @LinusEkenstam नाम के यूजर ने ट्विटर पर शेयर की है, जिसमें मार्क यैलो टी-शर्ट और ब्लैक ट्राउजर पहनकर किसी फैशनिस्टा से कम नहीं लग रहे।

Mark Zuckerberg AI Imagezoom icon
55

Mark Zuckerberg AI Image

यह तस्वीर भी @LinusEkenstam नाम के यूजर ने शेयर की है। इस तस्वीर में मार्क ऑल-यैलो पहने रैम्प वॉक करते दिख रहे हैं।