comscore

iQOO 9 5G को 20 हजार से कम में खरीदने का मौका, Rs 5000 फ्लैट Discount के साथ मिल रही ये डील

iQOO 9 5G की कीमत 42,990 रुपये है, लेकिन इसे अभी आप 20 हजार से कम में खरीद सकते हैं। फोटो गैलेरी में जानें फोन पर मिल रही डील की सभी डिटेल्स।

Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Feb 08, 2023, 04:43 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
iQOO 9 5G Displayzoom icon
15

IQOO 9 5G Display

iQOO 9 5G स्मार्टफोन में 6.56 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले का रेजलूशन 2376×1080 पिक्सल है। डिवाइस HDR 10+ सपोर्ट के साथ आता है। फोन को दो कलर ऑप्शन Legend और Alpha में खरीद सकते हैं।

iQOO 9 5G Performancezoom icon
25

IQOO 9 5G Performance

iQOO 9 5G स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 888+ 5G प्रोसेसर से लैस है। कंपनी ने फोन को 2 वेरिएंट में लाया है। इसके बेस वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। वहीं, टॉप वेरिएंट 12GB RAM और 256GB स्टोरेज से लैस है।डिवाइस इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।

iQOO 9 5G Camerazoom icon
35

IQOO 9 5G Camera

iQOO 9 5G के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है, जो गिंबल स्टेब्लाइजेशन को सपोर्ट करता है। इसके साथ 13MP का सुपर वाइड एंगल और 13MP का प्रोफेशनल प्रोट्रेट सेंसर दिया गया है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

iQOO 9 5G Batteryzoom icon
45

IQOO 9 5G Battery

iQOO 9 5G में 4350mAh की बैटरी मिलती है। इसे चार्ज करने के लिए 120W USB Type C सुपरफास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि फोन को 50 प्रतिशत चार्ज होने में महज 6 मिनट का समय लगता है। यह फोन Android 12 पर बेस्ड FuntouchOS पर काम करता है।

iQOO 9 5G Price and Discount Offerzoom icon
55

IQOO 9 5G Price and Discount Offer

iQOO 9 5G का 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट Amazon पर 42,990 रुपये में खरीद के लिए लिस्ट है। हालांकि, ई-कॉमर्स साइट यूजर्स को इस फोन पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर भी दे रही है। ICICI कार्ड का इस्तेमाल करने पर यूजर्स को फ्लैट 5,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही एक्सचेंज ऑफर के तहत 18,050 रुपये तक की छूट भी मिलेगी। इस लिहाज से आप फोन पर पूरे 23,050 रुपये की बचत कर सकते हैं। ऐसे में इस फोन को 20 हजार से भी कम की कीमत में अपना बना सकते हैं।