comscore

कार पार्किंग ढूंढने से लेकर पासवर्ड बताने तक, कई कामों में मदद करता है Siri, जानें टॉप पांच फीचर्स

Apple iPhone में Siri वॉयस असिस्टेंट मिलता है। इसकी मदद से यूजर्स कई कामों को आसान कर सकते हैं। यहां Siri के टॉप पांच फीचर्स बताए गए हैं।

techlusive.in Written By article news

Written By

Published By: Mona Dixit| Published: Jul 19, 2023, 04:48 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Siri बताएगा कहां पार्क है आपकी कारzoom icon
15

Siri बताएगा कहां पार्क है आपकी कार

कई बार पार्किंग में आप कार पार्क करके भूल जाते हैं। ऐसे में आप कार को ढूंढने के लिए Siri की मदद ले सकते हैं। उदाहरण के लिए आपको Hey Siri, where am I parked? पूछें। आपका iPhone यह जानने में बहुत अच्छा है कि आपने अपनी कार कब पार्क की है। खासकर यदि आप Apple CarPlay का यूज करते हैं या ब्लूटूथ हेड यूनिट से कनेक्ट करते हैं। जब आपके iPhone को पता चलता है कि कनेक्शन टूट गया है तो यह Apple मैप्स में आपकी कार के अंतिम पार्क किए गए जगह को मार्क कर देता है।

नोट्स और लिस्ट बनाने में करता है मददzoom icon
25

नोट्स और लिस्ट बनाने में करता है मदद

Siri से आपका इतना समय बचा सकता है कि इसे दोहराना पड़ेगा। केवल अपनी आवाज का यूज करके लिस्ट में आइटम जोड़ें या नोट में टेक्स्ट जोड़ें सकते हैं। यह तब उपयोगी होता है जब आपके कोई काम कर रहे हैं।

सेटिंग में कर पाएंगे बदलावzoom icon
35

सेटिंग में कर पाएंगे बदलाव

आप Siri का यूज करके अधिकांश iPhone सेटिंग्स को बदल और एक्सेस कर सकते हैं। सेटिंग्स ऐप में जाने के लिए सिरी को आपके लिए यह करने के लिए कहें। जैसे कि अगर आपको डार्क मोड इनेबल करना है तो Hey Siri, enable Dark Mode बोलें।

Siri (3)zoom icon
45

Siri बताएगा कौन है फोन का मालिक

अगर फोन खो गया है तो कोई भी सिरी का यूज करके उसके मालिक के बारे में पूछ सकता है। सिरी से पूछें कि आपके पास मौजूद आईफोन का मालिक कौन है। अब आपको एक नाम और कॉल करने का ऑप्शन मिलेगा। इसके लिए iPhone के मालिक ने लॉक स्क्रीन से सिरी और अन्य कामों को करने के ऑप्शन को इनेबल किया हो। इससे खोए हुए आईफोन को उसके मालिक तक पहुंचा सकते हैं।

Siri (2)zoom icon
55

पासवर्ड ढूंढने में होती है आसान

Apple के पासवर्ड मैनेजर के साथ अपने लॉगिन क्रेडेंशियल को सेव किया जा सकता है। यदि आपके पास Mac या iPad भी है तो यह और भी उपयोगी है, क्योंकि यह iCloud पर सिंक होता है। मैन्युअल पासवर्ड ढूंढना आसान नहीं है। आप सिरी से बोलकर आसानी से सेव पासवर्ड जान सकते हैं।