comscore

iPhone 14 पर मिल रही दिल खुश करने वाली Deal, 45 हजार से कम में A15 और 12MP कैमरे वाला आईफोन ले आएं घर

iPhone 14 gets huge discount on vijay sales buy under 45000 offer A15 12MP Camera price deal: आईफोन 14 को 40 हजार से कम में खरीदा जा सकता है। Vijaysales पर धमाकेदार डील मिल रही है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Oct 16, 2025, 10:33 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
iPhone 14 (19)zoom icon
18

IPhone 14 Screen

iPhone 14 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर OLED डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 2532×1170 पिक्सल और ब्राइटनेस 1200 निट्स है। इसको HDR और True Tone का सपोर्ट दिया गया है। इस पर Ceramic Shield प्रोटेक्शन ग्लास भी लगा है।

iPhone 14 (21)zoom icon
28

IPhone 14 Chip

इस आईफोन में A15 Bionic चिप के साथ-साथ 5-कोर जीपीयू और 16-कोर Neural Engine दिया गया है। इसमें 512 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। वहीं, यह फोन iOS 26 पर काम करता है।

iPhone 14 (18)zoom icon
38

IPhone 14 Camera

iPhone 14 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी सेंसर के तौर पर 12 मेगापिकसल का वाइड एंगल लेंस दिया गया है। इसका अपर्चर f/1.5 है। इसके साथ एक और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर मिलता है।

iPhone 14 (23)zoom icon
48

IPhone 14 Front Camera

एप्पल ने इस फोन के फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। इसका अपर्चर ƒ/1.9 है। इसके कैमरे से 4के वीडियो शूट की जा सकती है। इसमें फेस अनलॉक फीचर मिलता है।

iPhone 14 (16)zoom icon
58

IPhone 14 Battery

यह आईफोन Lithium-ion बैटरी के साथ आता है। इसको 15 वॉट मैगसेफ वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इसकी बैटरी फुल चार्ज में 20 घंटे का बैकअप देती है।

iPhone 14 (22)zoom icon
68

IPhone 14 Other Features

आईफोन 14 में कनेक्टिविटी के लिए ई-सिम, फिजिकल सिम, ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस और लाइटनिंग पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, फोन में साइलेंट मोड ऑन करने के लिए स्लाइडर मिलता है।

iPhone 14 (20)zoom icon
78

IPhone 14 Price

आईफोन 14 की कीमत 50,490 रुपये है। इस दाम में 128GB स्टोरेज मॉडल मिल रहा है। यह फोन ब्लैक, पर्पल, ब्लू, येलो, व्हाइट और रेड कलर में अवेलेबल है।

iPhone 14 (17)zoom icon
88

IPhone 14 Deals

HDFC बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से एप्पल के iPhone 14 को खरीदने पर 3500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस पर एक्सचेंज डील दी जा रही है। इनका लाभ लेकर फोन को 45 हजार से कम में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा, आईफोन पर 2,301 रुपये प्रति माह की EMI भी दी जा रही है।