Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Oct 16, 2025, 10:33 AM (IST)
iPhone 14 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर OLED डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 2532×1170 पिक्सल और ब्राइटनेस 1200 निट्स है। इसको HDR और True Tone का सपोर्ट दिया गया है। इस पर Ceramic Shield प्रोटेक्शन ग्लास भी लगा है।
इस आईफोन में A15 Bionic चिप के साथ-साथ 5-कोर जीपीयू और 16-कोर Neural Engine दिया गया है। इसमें 512 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। वहीं, यह फोन iOS 26 पर काम करता है।
iPhone 14 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी सेंसर के तौर पर 12 मेगापिकसल का वाइड एंगल लेंस दिया गया है। इसका अपर्चर f/1.5 है। इसके साथ एक और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर मिलता है।
एप्पल ने इस फोन के फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। इसका अपर्चर ƒ/1.9 है। इसके कैमरे से 4के वीडियो शूट की जा सकती है। इसमें फेस अनलॉक फीचर मिलता है।
यह आईफोन Lithium-ion बैटरी के साथ आता है। इसको 15 वॉट मैगसेफ वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इसकी बैटरी फुल चार्ज में 20 घंटे का बैकअप देती है।
आईफोन 14 में कनेक्टिविटी के लिए ई-सिम, फिजिकल सिम, ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस और लाइटनिंग पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, फोन में साइलेंट मोड ऑन करने के लिए स्लाइडर मिलता है।
आईफोन 14 की कीमत 50,490 रुपये है। इस दाम में 128GB स्टोरेज मॉडल मिल रहा है। यह फोन ब्लैक, पर्पल, ब्लू, येलो, व्हाइट और रेड कलर में अवेलेबल है।
HDFC बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से एप्पल के iPhone 14 को खरीदने पर 3500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस पर एक्सचेंज डील दी जा रही है। इनका लाभ लेकर फोन को 45 हजार से कम में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा, आईफोन पर 2,301 रुपये प्रति माह की EMI भी दी जा रही है।