
Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Jul 31, 2025, 12:48 PM (IST)
Vivo T4R 5G फोन में 6.77 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। साथ ही इसमें 1800 Nits तक की मैक्स ब्राइटनेस मिलती है।
Vivo T4R 5G फोन MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर से लैस है। यह फोन Android 15 बेस्ड FuntouchOS 15 पर काम करता है।
Vivo T4R 5G फोन को तीन वेरिएंट्स में पेश किया गया है। इसमें 8GB RAM + 128GB स्टोरेज, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज शामिल है।
Vivo T4R 5G फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP का Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है।
Vivo T4R 5G में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह कैमरा सेंसर 4K रेजलूशन में वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है।
Vivo T4R 5G फोन की बैटरी 5700mAh की है। इसके साथ कंपनी ने 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। पानी से बचाव के लिए फोन में IP68 व IP69 रेटिंग दी गई है।
Vivo T4R 5G फोन में 8GB RSM + 128GB स्टोरेज की कीमत 19499 रुपये है। वहीं, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत 21,499 रुपये है। वहीं, 12GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत 23,499 रुपये है।
Vivo T4R 5G फोन की सेल भारत में 5 अगस्त से शुरू होने वाली है। इस फोन को आप Flipkart व Vivo की साइट से खरीद सकेंगे। कंपनी ने फोन में ब्लू और सिल्वर दो कलर ऑप्शन पेश किए हैं।