Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Aug 14, 2024, 10:07 AM (IST)
गूगल के फोल्डेबल फोन में 8 इंच का मेन डिस्प्ले और 6.3 इंच का दूसरा डिस्प्ले दिया गया है। इनकी रिफ्रेश रेट 120Hz तक और पीक ब्राइटनेस 2700 nits तक है। सैमसंग के फोल्ड फोन में 7.6 इंच का AMOLED डिस्प्ले और 6.3 इंच का AMOLED कवर डिस्प्ले मिलता है।
Google के फोल्डेबल फोन में 16GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। वहीं, सैमसंग का फोन तीन वेरिएंट में आता है। इसमें 12GB RAM के साथ 1TB तक स्टोरेज मिलता है।
गूगल के फोल्डेबल फोन में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4650mAh की बैटरी मिलती है। सैमसंग का फोन 4400mAh की बैटरी से लैस है, जो 25W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
गूगल के फोन में 48MP का मेन, 10.5MP का अल्ट्रा वाइड और 10.8MP का टेलीफोटो लेंस है। सैमसंग फोन के बैक साइड में 50MP का मेन, 10MP का टेलीफोटो और 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर मिलता है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए गूगल के फोन में 10.5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, सैमसंग के इस फोल्डेबल फोन में 10MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
गूगल का फोल्डेबल फोन Car Crash Detection और Earthquake Alerts System जैसे फीचर्स के साथ आता है। सैमसंग के फोन में भी कई AI फीचर्स और स्टीरियो स्पीकर दिया गया है।
Google के इस फोल्डेबल फोन में कंपनी की नई Tenor G4 चिप दी गई है। सैमसंग को फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। दोनों स्मार्टफोन्स Android 14 पर रन करते हैं।
Google Pixel 9 Pro Fold की कीमत भारत में 1,72,999 रुपये है। वहीं, Samsung Galaxy Z Fold4 की कीमत 1,64,999 रुपये से शुरू है। फोन्स कई कलर ऑप्शन में आते हैं।