comscore

Disney+ Hotstar की 8 अंडररेटेड वेब सीरीज, कहानी देखकर दहल जाएगा दिल

8 Underrated Crime Thriller Web Series on Disney Plus Hotstar You can Watch: डिजनी प्लस हॉटस्टार पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म में से एक है, जहां नई फिल्में व शो स्ट्रीम होते हैं। आज हम आपको डिजनी प्लस हॉटस्टार की 8 अंडररेटेड क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज की जानकारी देने जा रहे हैं, जिन्हें एक बार जरूर देखना चाहिए।

Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Apr 10, 2024, 06:11 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Shaitanzoom icon
18

Shaitan

Shaitan डिजनी प्लस हॉटस्टार की क्राइम-थ्रिलर सीरीज है, जो कि तेलुगु भाषा में स्ट्रीम की गई थी। हालांकि, यह सीरीज इतनी पॉपुलर रहीं कि अब इसे डिजनी प्लस हॉटस्टार पर हिंदी भाषा में भी देखा जा सकता है। इस शो में एक ऐसी फैमिली की कहानी दिखाई गई है, जो अपने हालातों से मजबूर होकर कई हत्याओं को अंजाम देती है।

Aakhri Sachzoom icon
28

Aakhri Sach

Aakhri Sach की कहानी दिल्ली के बुराड़ी कांड पर बेस्ड है, जिसमें एक परिवार के 11 लोगों ने खुद को फांसी लगाकर मौत के घाट उतार दिया था। इस शो में तमन्ना भाटिया इंवेस्टिगेटिंग ऑफिसर के तौर केस को सुलझाती दिखती हैं।

The Great Indian Murderzoom icon
38

The Great Indian Murder

The Great Indian Murder भी डिजनी प्लस हॉटस्टार की क्राइम-मिस्ट्री ड्रामा सीरीज है। इस शो का निर्देशन तिग्मांशु धूलिया ने किया है। शो में ऋचा चड्ढा, आशुतोष राणा व रघुवीर यादव जैसे स्टार्स शामिल हैं। इस शो में दिग्गज बिजनेसमैन के बेटे की हत्या की कहानी दिखाई गई है, जिनकी हत्या के संदिग्ध उन्हीं की पार्टी के 6 लोग हैं।

9 Hourszoom icon
48

9 Hours

9 Hours सीरीज भी तेलुगु भाषी वेब सीरीज है, जिसे डिजनी प्लस हॉटस्टर पर देखा जा सकता है। इस शो में नेटफ्लिक्स के मनी हाइस्ट शो की तरह बैंक में होने वाली डकैती की कहानी दिखाई गई है।

Hostageszoom icon
58

Hostages

Hostages सीरीज में मीरा आनंद नाम की सर्जन की कहानी दिखाई गई है। एक दिन अचानक ही मीरा आनंद और उनके परिवार को कुछ लोग उनके ही घर में बंधक बना लेते हैं। किडनैपर्स की सिर्फ एक ही मांग है, जो चाहते हैं डॉक्टर मीरा आनंद सर्जरी के दौरान मुख्यमंत्री की हत्या कर दे।

vadhuvuzoom icon
68

vadhuvu

vadhuvu भी डिजनी प्लस हॉटस्टार की अंडररेटेड सस्पेंस-क्राइम-थ्रिलर सीरीज है। इस शो में एक ऐसे परिवार की कहानी देखने को मिली है, जिसमें हर एक किरदार का अपना एक राज होता है। इसी रहस्यम परिवार में एक नई बहु की एंट्री होती है, जो इस परिवार के रहस्य का पता लगाने लग जाती है।

November Storyzoom icon
78

November Story

November Story तमन्ना भाटिया स्टारर वेब सीरीज है। इस शीरीज की कहानी अल्जाइमर से पीड़ित एक लेखक और उसकी बेटी पर बेस्ड है। यह लेखक खुद ऐसी जगह पाया जाता है, जहां किसी का खून हुआ है। हालांकि, वह वहां कैसे पहुंचे, वह यह भूल चुके हैं। इसके बाद उन्हें गिफ्तार कर लिया जाता है। ऐसे में उनरी बेटी उन्हें बेगुनहा साबित करने के लिए सच की तलाश में लग जाती है।

Rudrazoom icon
88

Rudra

अजय देवगन स्टारर सीरीज Rudra: The Edge of Darkness को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है। इस शो में अजय देवगन मुंबई पुलिस का किरदार निभा रहे हैं, जो कि जुर्म करने वाले लोगों को उनकी सही जगह पहुंचाने के लिए जाने जाते हैं। इस शो में लूट व मर्डर तक की कहानी देखने को मिलेगी।