Published By: Rohit Kumar| Published: Apr 12, 2023, 03:35 PM (IST)
भारत में 1 जनवरी 2023 के बाद से कई नए स्मार्टफोन लॉन्च हो चुके हैं। ये अलग-अलग प्राइस सेगमेंट और स्पेसिफिकेशन के साथ आते हैं। लेकिन आज हम आपको 13000 रुपये से भी सस्ते स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं।
रियलमी का यह एक लेटेस्ट स्मार्टफोन है और इसका डिजाइन भी आकर्षक है। फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, 6GB Ram, 64GB इंटरनल स्टोरेज में आता है। इसकी कीमत 11,999 रुपये है।
पोको का यह स्मार्टफोन अप्रैल में लॉन्च हुआ है। 8499 रुपये वाले इस फोन में 4GB Ram, 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इस फोन में 6.52 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया है और 8MP का फ्रंट कैमरा है। इस फोन में Helio G88 चिपसेट का इस्तेमाल किया है।
Moto G13 बीते महीने मार्च में लॉन्च हो चुका है। इस फोन में 4GB Ram+ 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। साथ ही इस फोन में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया है। इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का कैमरा है। इसमें 8MP का कैमरा है। यह फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। इसकी कीमत 9999 रुपये है।
इनफिनिक्स के इस स्मार्टफोन में 4GB Ram, 64GB इंटरनल स्टोरेज और इसमें 1TB तक का SD Card लगाया जा सकता है। इसमें बैक पैनल पर 50MP का डुअल कैमरा सेटअप है और 5MP का सेल्फी कैमरा दिया है। इसकी कीमत 8199 रुपये है।
SAMSUNG Galaxy F14 5G के इस फोन के 4GB रैम वेरिएंट को 14,490 रुपये में मिल रहा है। इस पर 1500 रुपये का बैंक ऑफर्स मिल रहा है और उसके बाद यह 13 हजार रुपये से कम में आएगा। इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का है और 13MP का सेल्फी कैमरा दिया है। यह फोन 6000mAh की बैटरी दी गई है।