Published By: Mona Dixit| Published: Feb 01, 2023, 01:40 PM (IST)
ओप्पो के इस 5G स्मार्टफोन में 2400 × 1080 पिक्सल रेजलूशन वाला 6.4 इंच का Full HD AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz तक, पीक ब्राइटनेस 430 nits और टच सैंपलिंग रेट 180Hz तक है। स्क्रीन पर Corning Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन मिलता है।
यह 5G स्मार्टफोन एक ही वेरिएंट में आता है। इसमें 8GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। इसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। फोन में Octa Core MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर दिया गया है।
इसके बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 64MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP का मेक्रो लेंस लगा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन 32MP के फ्रंट कैमरा से लैस है।
ओप्पो का यह स्मार्टफोन 4500mAh बैटरी के साथ आता है। इसमें 65W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन ColorOS 12 पर रन करता है।
इस हैंडसेट की कीमत 28,999 रुपये है। इसे अभी Flipkart से खरीदने पर 4000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। यह ऑफर सभी डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर है। हालांकि, ऑफर सीमित समय के लिए ही है। फोन पर 24000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।