Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Mar 21, 2025, 04:03 PM (IST)
Redmi 13C 5G स्मार्टफोन में 6.74 इंच का Dot ड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 1600 x 720, पीक ब्राइटनेस 450nits और रिफ्रेश रेट 90Hz है। स्मार्टफोन Corning Gorilla Glass स्क्रीन प्रोटेक्शन के साथ आता है।
Redmi 13C 5G स्मार्टफोन के तीन वेरिएंट आते हैं। इस फोन के बेस वेरिएंट में 4GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इस फोन का दूसरा वेरिएंट 6GB RAM और 128GB स्टोरेज से लैस है। फोन का टॉप वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज दिया गया है।
Redmi 13C 5G स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए बैक में 50MP AI डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 5MP AI कैमरा दिया गया है। इसमें AI पोट्रेट मोड, HDR और नाइट जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Redmi 13C 5G स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में AI फेस अनलॉक फीचर भी मिलता है। इसमें डुअल सिम कार्ड स्लॉट और स्टोरेज को बढ़ाने के लिए फोन में माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है।
Redmi 13C 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6100+ 5G प्रोसेसर दिया गया है। फोन का वजन 192 ग्राम है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth 5.3 और 3.5mm डेहफोन जैक दिया गया है। फोन Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर बेस्ड करता है।
Redmi 13C 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। फोन के साथ कंपनी चार्जर भी देता है। इसमें चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट दिया गया है।
Redmi 13C 5G स्मार्टफोन की कीमत 9999 रुपये से शुरू है। इस फोन के दूसरे वेरिएंट की कीमत 11,299 रुपये है। फोन का टॉप वेरिएंट 13299 रुपये का आता है। फोन को तीन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। इसमें Startrail Green, Startrail Silver और Starlight black शामिल है।
Redmi 13C 5G स्मार्टफोन को अभी अमेजन से 513 रुपये की मासिक किस्त पर खरीद सकते हैं। आप अपने पुराने स्मार्टफोन को अच्छे दाम में एक्सचेंज भी कर सकते हैं। इस फर कैशबैक ऑफर भी है।