Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Nov 30, 2024, 12:05 PM (IST)
Samsung के इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच का Super AMOLED Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 12Hz, पिक्सल रेजलूशन 2340 x 1080 और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। हैंडसेट Corning Gorilla Glass Victus+ के साथ आता है।
सैमसंग का यह फोन तीन वेरिएंट में आता है। बेस वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज दिया गया है। हैंडसेट का दूसरा वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज और टॉप वेरिएंट 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। बैक साइड में 50MP का मेन कैमरा, 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 5MP का मेक्रो कैमरा मिलता है। फोन Super HDR वीडियो के साथ आता है।
सेल्फी और वीडियो के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन का फ्रंट कैमरा 30fps पर 3840 x 2160 रेजलूशन में Ultra HD 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। फोन में पोट्रेट, लाइव फोटो जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।
Samsung Galaxy A55 5G स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। इस फोन में 25W सुप फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। फोन में चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट दिया गया है।
सैमसंग ए सीरीज का यह 5G फोन कंपनी के इन-हाउस चिपसेट Exynos 1480 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन Android 14 पर बेस्ड One UI 6.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।
Sasmung Galaxy A55 5G स्मार्टफोन के टॉप वेरिएंट की कीमत अमेजन पर 45,989 रुपये है। फोन का बेस वेरिएंट 37,989 रुपये में मिल रहा है। स्मार्टफोन के दूसरे वेरिएंट की कीमत 40,989 रुपये है। फोन चार कलर ऑप्शन में आता है। इसमें Navy, Awesome Navy आदि शामिल है।
सैमसंग का यह 5G स्मार्टफोन अभी अमेजन पर 1,842 रुपये की मासिक किस्त पर मिल रहा है। फोन पर 6000 रुपये का तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। यह ऑफर केवल HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर दिया जा रहा है।