comscore

मात्र 1,194 रुपये महिना देकर घर लाएं iQOO Neo 6 5G, मिलते हैं 80W फास्ट चार्जिंग जैसे धांसू फीचर

iQOO Neo 6 5G इस वक्त अमेजन इंडिया (Amazon India) शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर धमाकेदार ऑफर के साथ अवेलेबल है। इस डिवाइस को कम कीमत पर घर लाने का मौका है। आइए गैलरी फोन की कीमत, फीचर और मिलने वाली डील के बारे में जानते हैं।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: May 03, 2023, 01:51 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
DISPLAY (9)zoom icon
15

IQOO Neo 6 5G Display

आईक्यू के इस मोबाइल फोन में 6.2 इंच का FHD+ E4 AMOLED डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और इसकी पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स है। इसमें HDR10+ और SGS Eye Care सर्टिफिकेशन का सपोर्ट मिलता है।

CAMERA (4)zoom icon
25

IQOO Neo 6 5G Camera

iQOO Neo 6 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64MP का मेन लेंस, 8MP का वाइड एंगल और 2MP का मैक्रो लेंस मौजूद है। जबकि सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलता है।

PROCESSOR (4)zoom icon
35

IQOO Neo 6 5G Processor

पावर के लिए मोबाइल फोन में Snapdragon 870 प्रोसेसर मिलता है। इसमें एंड्रॉइड 12 के साथ-साथ 12GB तक रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा, हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा मिलती है।

BATTERY (10)zoom icon
45

IQOO Neo 6 5G Battery

कंपनी ने iQOO Neo 6 5G में 4700mAh की बैटरी दी गई है। इसको 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। इसके अलावा, कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।

iQOO Neo 6 5Gzoom icon
55

IQOO Neo 6 5G Price and Offer

अमेजन इंडिया पर आईक्यू निओ 6 का 128GB स्टोरेज वेरिएंट 24,999 रुपये में मिल रहा है। वहीं, इसके 256GB स्टोरेज मॉडल को 28,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। बैंक ऑफर पर नजर डालें, तो ICICI बैंक के क्रेडिट व डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। जबकि Kotak बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 750 रुपये की छूट दी जा रही है। इसके अलावा, फोन पर 1,194 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई और 19,700 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी है।