comscore

7000mAh बैटरी और 50MP कैमरे वाले Realme 15 Pro 5G पर 5000 का सीधा Discount, दोबारा नहीं मिलेगा खास Offer

7000mAh battery 50mp camera Realme 15 Pro 5G gets 5000 flat discount flipkart diwali offer: रियलमी 15 प्रो फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए अवेलेबल है। इस डिवाइस पर तगड़ी छूट मिल रही है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Oct 10, 2025, 12:01 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Realme 15 Pro 5G (2)zoom icon
18

Realme 15 Pro 5G Processor

रियलमी ने Realme 15 Pro 5G स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर दिया है। इसके साथ Adreno GPU मिलता है। डेटा स्टोर करने के लिए 512GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी रैम 12 जीबी तक है।

Realme 15 Pro 5G (3)zoom icon
28

Realme 15 Pro 5G Camera

रियलमी 15 प्रो के बैक-पैनल में 50MP का Sony IMX896 लेंस मिलता है। इसको ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन का सपोर्ट मिला है। इसका अपर्चर f/1.8 है। इसके अलावा, 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर भी दिया गया है।

Realme 15 Pro 5G (7)zoom icon
38

Realme 15 Pro 5G Display

Realme 15 Pro स्मार्टफोन में 6.8 इंच का HyperGlow 4D Curve+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजलूशन 1280*2800 पिक्सल, स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 94 प्रतिशत, रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज और पीक ब्राइटनेस 6500 निट्स है।

Realme 15 Pro 5G (1)zoom icon
48

Realme 15 Pro 5G Front Camera

इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 50MP का कैमरा है। इसके जरिए शानदार सेल्फी क्लिक की जा सकती है। इसका अपर्चर f/2.4 है। इसमें फोटो, वीडियो, पोट्रेट, नाइट, हाई-रेजलूशन, टाइम-लैप्स, डुअल-वीडियो और अंडरवॉटर जैसे फीचर दिए गए हैं।

Realme 15 Pro 5G (6)zoom icon
58

Realme 15 Pro 5G Battery

कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 7000mAh की बड़ी बैटरी लगाई है। यह 80 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है।

Realme 15 Pro 5G (5)zoom icon
68

Realme 15 Pro 5G Network

Realme 15 Pro फोन में सिम कार्ड, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इस हैंडसेट का साइज 162.26×76.15×7.79 mm और वजन 187 ग्राम है।

Realme 15 Pro 5Gzoom icon
78

Realme 15 Pro 5G Price

Realme 15 Pro 5G के 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 31,999 रुपये है। इस फोन का 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल 33,999 रुपये में उपलब्ध है। वहीं, इसके हाई-एंड मॉडल यानी 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपये तय की गई है।

Realme 15 Pro 5G (4)zoom icon
88

Realme 15 Pro 5G Deals

रियलमी के इस स्मार्टफोन को क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 5000 रुपये का सीधा डिस्काउंट मिल रहा है। इस डिवाइस पर 1,567 रुपये की ईएमआई दी जा रही है। इस पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।