Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Oct 10, 2025, 12:01 PM (IST)
रियलमी ने Realme 15 Pro 5G स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर दिया है। इसके साथ Adreno GPU मिलता है। डेटा स्टोर करने के लिए 512GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी रैम 12 जीबी तक है।
रियलमी 15 प्रो के बैक-पैनल में 50MP का Sony IMX896 लेंस मिलता है। इसको ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन का सपोर्ट मिला है। इसका अपर्चर f/1.8 है। इसके अलावा, 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर भी दिया गया है।
Realme 15 Pro स्मार्टफोन में 6.8 इंच का HyperGlow 4D Curve+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजलूशन 1280*2800 पिक्सल, स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 94 प्रतिशत, रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज और पीक ब्राइटनेस 6500 निट्स है।
इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 50MP का कैमरा है। इसके जरिए शानदार सेल्फी क्लिक की जा सकती है। इसका अपर्चर f/2.4 है। इसमें फोटो, वीडियो, पोट्रेट, नाइट, हाई-रेजलूशन, टाइम-लैप्स, डुअल-वीडियो और अंडरवॉटर जैसे फीचर दिए गए हैं।
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 7000mAh की बड़ी बैटरी लगाई है। यह 80 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है।
Realme 15 Pro फोन में सिम कार्ड, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इस हैंडसेट का साइज 162.26×76.15×7.79 mm और वजन 187 ग्राम है।
Realme 15 Pro 5G के 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 31,999 रुपये है। इस फोन का 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल 33,999 रुपये में उपलब्ध है। वहीं, इसके हाई-एंड मॉडल यानी 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपये तय की गई है।
रियलमी के इस स्मार्टफोन को क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 5000 रुपये का सीधा डिस्काउंट मिल रहा है। इस डिवाइस पर 1,567 रुपये की ईएमआई दी जा रही है। इस पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।