Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Apr 26, 2024, 12:58 PM (IST)
स्मार्टफोन में 720 X 1604 पिक्सल रेजलूशन वाला 6.67 इचं का डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120hz तक, पीक ब्राइटनेस 500 nits और टच सैंपलिंग रेट 240Hz है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में 50MP का मेन कैमरा मिल रहा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस हैंडसेट के फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है।
रियलमी के इस सस्ते 5G स्मार्टफोन में 18W चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है।
स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट में 4GB RAM के साथ 64GB स्टोरेज दिया गया है। दूसरा वेरिएंट 4GB RAM+ 128GB स्टोरेज और टॉप वेरिएंट 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आया है।
हैंडसेट Dimensity 6300 5G प्रोसेसर के साथ आया है। फोन एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।
स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 120Hz Eye Comfort फीचर दिया गया है। इसकी बैटरी फुल चार्ज में 39.4 घंटे तक की कॉलिंग सुविधा देती है। फोन अल्ट्रा सेविंग मोड के साथ आया है।
इस स्मार्टफोन की कीमत 10,499 रुपये से शुरू है। फोन का टॉप वेरिएंट 12,499 रुपये में आया है। इसे दो कलर ऑप्शन में लाया गया है।
इस स्मार्टफोन की सेल आज शाम 4 बजे से शुरू हो जाएगी। फोन को फ्लिपकार्ट और रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद पाएंगे।