Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jun 13, 2025, 02:40 PM (IST)
वीवो वाय 39 5जी फोन Android 15 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है, जिसका सीपीयू कोर काउंट 8 और सीपीयू क्लॉक स्पीड 2 × 2.2 GHz + 6 × 1.95 GHz है।
Vivo Y39 5G फोन में 6500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इसको 44W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इस डिवाइस की डायमेंशन 16.570 × 7.630 × 0.837 cm है। इसका वजन 207 ग्राम है और रियर पैनल Composite प्लास्टिक शीट का बना है।
कंपनी ने Vivo Y39 फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का सेकेंडरी लेंस मौजूद है। इसके कैमरे से एचडी वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर f/2.0 है। इस डिवाइस में फोटो, नाइट, पोट्रेट, वीडियो, लाइव, स्लो-मोशन, टाइम-लैप्स, प्रो, पैनो और डुअल व्यू जैसे कैमरा स्पेक्स दिए गए हैं।
Vivo Y39 फोन में 6.68 इंच का LCD डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 1608 × 720 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इसकी स्क्रीन का कलर गेमट 83 प्रतिशत है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है।
वीवो ने इस मोबाइल फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, सिम कार्ड स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।
Vivo Y39 के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। इसे Ocean Blue और Galaxy Purple कलर में ई-कॉमर्स वेबसाइट Croma से खरीदा जा सकता है।
IDFC, SBI, Yes, BOB और Federal बैंक इस फोन की खरीद पर 1000 रुपये का डिस्काउंट दे रहे हैं। यह ऑफर क्रेडिट कार्ड यूज करने पर मिल रहा है। इसके अलावा, मोबाइल फोन पर 800 रुपये की EMI दी जा रही है।