Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Oct 01, 2024, 08:40 AM (IST)
वीवो टी2 प्रो में 4600mAh की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी को 66W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है।
फोटो क्लिक करने के लिए स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64MP का मेन सेंसर और 2MP का बोकेह लेंस मौजूद है।
वीवो का यह 5जी स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर से लैस है। इस हैंडसेट में 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
वीवो के इस मोबाइल फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
यह डिवाइस 5जी, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी स्पेक्स के साथ आता है।
वीवो के इस मोबाइल फोन में 6.78 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजलूशन 2400 × 1080 पिक्सल है।
Vivo T2 Pro की कीमत 23,999 रुपये से शुरू होती है। इस डिवाइस को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।
फ्लिपकार्ट की सेल में इस हैंडसेट पर 844 रुपये की ईएमआई मिल रही है। इसके अलावा, मोबाइल फोन पर 5 प्रतिशत का कैशबैक दिया जा रहा है।