
Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Jan 20, 2025, 06:10 PM (IST)
Realme P2 Pro 5G फोन में 6.7 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। इसके अलावा, डिस्प्ले का रेजलूशन 2412 x 1080 पिक्सल है। डिस्प्ले में 2000 Nits तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
Realme P2 Pro 5G फोन Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर से लैस है। लंबे गेमिंग सेशन के दौरान फोन को ठंडा रखने के लिए फोन में 4500 mm² VC कूलिंग सिस्टम दिया गया है। साथ ही फोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
Realme P2 Pro 5G फोन में 8GB RAM और 12GB RAM सपोर्ट मिलता है। वहीं, फोन की स्टोरेज में तीन ऑप्शन 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन शामिल हैं।
Realme P2 Pro 5G फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमर सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP Sony LYT-600 का प्राइमरी कैमरा, जिसके साथ OIS सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, सेटअप में 8MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है।
Realme P2 Pro 5G में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
Realme P2 Pro 5G फोन की बैटरी 5200mAh की है। इस फोन में कंपनी ने 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया है।
Realme P2 Pro 5G फोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Flipkart पर 25,999 रुपये लिस्ट है। हालांकि, अभी इसे आप काफी सस्ते में फ्लिपकार्ट से ऑर्डर कर सकते हैं।
Realme P2 Pro 5G के डिस्काउंट ऑफर की बात करें, तो इस फोन को आप 6000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फोन पर 704 रुपये की शुरुआती ईएमआई का ऑप्शन भी मिल रहा है।