comscore

512GB स्टोरेज, 50MP कैमरा और 80W फास्ट चार्जिंग वाले Realme P2 Pro पर धाकड़ छूट, जल्दी लपक लें बंपर डील

512GB Storage 50MP Camera 80w fast charging feature Realme P2 Pro gets discount on flipkart check price offer specs: Realme P2 Pro कंपनी के शानदार फोन में से एक है। इस हैंडसेट पर जबरदस्त ऑफर मिल रहे हैं।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Dec 02, 2024, 03:46 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Realme P2 Pro (7)zoom icon
18

Realme P2 Pro Display

Realme P2 Pro में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 2412 * 1080 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 600 निट्स है। इसके कैमरे से 1080 P, 720P और 4K में वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। इस मोबाइल फोन में जूम का सपोर्ट मिलता है।

Realme P2 Pro (4)zoom icon
28

Realme P2 Pro Specs

Realme P2 Pro में निजी डेटा को सुरक्षित रखने के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेसअनलॉक फीचर दिया गया है। इसमें Super Linear डुअल स्पीकर और Dual-mic नॉइस कैंसिलेशन की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, फोन में light, proximity, AcceLeration और Gyroscope जैसे सेंसर भी दिए गए हैं।

Realme P2 Pro (5)zoom icon
38

Realme P2 Pro Front Camera

कंपनी ने रियलमी पी2 प्रो के फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया है। इसका अपर्चर f/2.45 है। इसमें PHOTO, VIDEO, PANO, PORTRAIT, NIGHT, TIME-LAPSE, DUAL-VIEW VIDEO, FACE BEAUTY और FILL LIGHT जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं।

Realme P2 Pro (2)zoom icon
48

Realme P2 Pro Chip

रियलमी के इस स्मार्टफोन में Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर और Adreno 710 GPU मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज और 12GB तक रैम दी गई है। वहीं, यह मोबाइल फोन Android 14 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Realme P2 Prozoom icon
58

Realme P2 Pro Camera

फोटो क्लिक करने के लिए Realme P2 Pro के रियर में 50MP का OIS सपोर्ट करने वाला लेंस दिया गया है। इसके लेंस का साइज 1/1.95 और अपर्चर f/1.88 है। साथ ही, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर मिलता है। इसकी फोकल लेंथ 16mm और अपर्चर f/2.2 है।

Realme P2 Pro (6)zoom icon
68

Realme P2 Pro Battery

Realme P2 Pro में 5200mAh की जंबो बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी को 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। फोन में 5G, GPS, GLONASS, Galileo, QZSS, डुअल सिम स्लॉट, 4G LTE, वाईफाई, ऑडियो जैक, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इस हैंडसेट का वजन 180 ग्राम है।

Realme P2 Pro (3)zoom icon
78

Realme P2 Pro Price

रियलमी का यह स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वेरिएंट में अवेलेबल है। इसके 8GB+128GB स्टोरेज और 12GB+256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत क्रमश: 21,999 रुपये व 24,999 रुपये है। वहीं, इस मोबाइल फोन के 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट को 27,999 रुपये की कीमत पर शॉपिंग वेबसाइट Flipkart से खरीदा जा सकता है।

Realme P2 Pro (1)zoom icon
88

Realme P2 Pro Discount and Deals

ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट से Realme P2 Pro स्मार्टफोन को खरीदने पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। 5जी डिवाइस पर 1383 रुपये प्रति माह की ईएमआई ऑफर की जा रही है। फोन पर एक्सचेंज डील भी मिल रही है।