Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Apr 26, 2024, 01:45 PM (IST)
वीवो के इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 2800 x 1260 और 120Hz है। डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेसस 2800 nits है।
स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आता है। इसके बेस वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन का टॉप वेरिएंट 12GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आता है।
वीवो के इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन में 80W Flash Charging का सपोर्ट मिलता है। स्मार्टफोन को फुल चार्ज होने में मात्र 48 मिनट का समय लगता है।
यह स्मार्टफोन MedaiTek Dimensity 8200 5G प्रोसेसर के साथ आता है। यह स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 Global ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।
Vivo V30 Pro 5G के बैक साइड में ऑटो फोकस के साथ 50MP का मेन कैमरा,, 50MP AF Sony IMX816 पोट्रेट लेंस और 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 50MP का कैमरा दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल व्यू, लाइव फोटो, पोट्रेट, माइक्रो मूवी, अल्ट्रा HD डॉक्यूमेंट जैसे फीचर्स मिल रहे हैं।
स्मार्टफोन की कीमत 41,999 रुपये से शुरू है। स्मार्टफोन का टॉप वेरिएंट 46,999 रुपये में आता है। स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध है। फोन Andaman Blue और Classic Blue कलर ऑप्शन में आता है।
Flipkart से इस स्मार्टफोन को खरीदने पर 3500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि, यह ऑफर केवल HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर मिलेगा। फोन पर 43,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।