Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Apr 05, 2023, 12:33 PM (IST)
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया है। इसका रेजलूशन 2400×1080 पिक्सल है। इसकी स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। इसमें कलर चेंजिंग बैक-पैनल मिलता है, जो कि इसका सेलिंग प्वाइंट है।
Vivo V27 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का मेन लेंस, 8MP का वाइड एंगल और 2MP का मैक्रो सेंसर है। जबकि सेल्फी के लिए मोबाइल में 50MP का कैमरा मिलता है।
पावर के लिए वीवो वी27 प्रो स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, हैंडसेट में 12GB तक RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं, मोबाइल लेटेस्ट Android 13 पर काम करता है।
वीवो के इस मोबाइल फोन में 4600mAh की बैटरी मौजूद है, जिसे 66W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। इसमें सुरक्षा के लिए फेस अनलॉक सहित फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट दिया गया है। यह हैंडसेट डुअल सिम, ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर से लैस है।
V27 Pro 5G फ्लिपकार्ट पर 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB स्टोरेज ऑप्शन में अवेलेबल है। इनकी कीमतें क्रमश: 37,999 रुपये, 39,999 रुपये और 42,999 रुपये है। HDFC और ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 3000 रुपये की छूट दी जा रही है, जबकि Axis बैंक की ओर से 5 प्रतिशत का कैशबैक मिल रहा है। इसके अलावा, मोबाइल पर नो-कॉस्ट EMI और 30 हजार रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है।