Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: May 15, 2023, 12:28 PM (IST)
वीवो ने इस मोबाइल फोन में 6.78 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया है। इसका रेजलूशन 2400×1080 पिक्सल है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा मिलती है।
स्मूथ वर्किंग के लिए स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 7200 चिपसेट मिलती है। इसमें Android 13 के साथ-साथ 12GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट करने वाला 50MP का मेन सेंसर, 8MP का वाइड एंगल और 2MP का मैक्रो लेंस मौजूद है। जबकि इसके फ्रंट में 50MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।
Vivo V27 स्मार्टफोन में 4600mAh की बैटरी दी गई है, जिसे USB Type-C पोर्ट से चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा, हैंडसेट में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और हेडफोन जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर मिलते हैं।
Vivo V27 5G स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर 32,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध है। HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 2000 रुपये की छूट दी जा रही है, जबकि EMI ऑप्शन चुनने पर 750 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इतना ही नहीं आप वीवो के इस फोन को 30,000 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर पर खरीद सकते हैं।