Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jun 05, 2025, 01:47 PM (IST)
OnePlus 13s स्मार्टफोन में 6.32 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजलूशन 1.5K और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इसकी स्क्रीन 1600 पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। इसको Dolby Vision का सपोर्ट भी मिला है।
कंपनी ने OnePlus 13s में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 50MP का LYT-700 सेंसर मौजूद है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट करता है। इसके अलावा, सेटअप में 50MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है।
बेहतरीन वर्किंग के लिए वनप्लस के लेटेस्ट फोन में Plus Key बटन के साथ क्वालकॉम की Snapdragon 8 Elite चिप मिलती है। इसमें Adreno 830 जीपीयू भी दिया गया है। इसके साथ Android 15 पर काम करने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम भी मिलता है।
सेल्फी के लिए OnePlus 13s के फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर ƒ/2.0 है। इसके कैमरे के माध्यम से 4K वीडियो शूट की जा सकती है।
यह स्मार्टफोन 5,850mAh की तगड़ी बैटरी से लैस है। इसको 80W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इस हैंडसेट का वजन 185 ग्राम है। इसकी डायमेंशन 150.81×71.70×8.15mm है।
OnePlus 13s इंडियन मार्केट में दो स्टोरेज ऑप्शन में अवेलेबल है। इस फोन के 12GB + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 54,999 रुपये है। इसका 12GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट 59,999 रुपये में मिलता है।
OnePlus 13s की प्री-बुकिंग आज यानी 5 जून से लाइव हो गई है। इस स्मार्टफोन की ओपन सेल 12 जून से ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजन इंडिया पर लाइव होगी।