Published By: Mona Dixit| Published: Feb 03, 2023, 03:35 PM (IST)
सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 1080 x 2408 पिक्सल वाला 6.6 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120Hz है। स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन में आता है।
इसके दो वेरिएंट आते हैं। बेस वेरिएंट में 6GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज मिलता है। वहीं, टॉप वेरिएंट 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज से लैस होगा। स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर मिलेगा।
Samsung Galaxy के इस स्मार्टफोन के बैक साइड में 50MP का मेन कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही डिवाइस 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर, 2MP का मेक्रो और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिए फोन 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट दिया गया है। हैंडसेट 3.5mm का हेडफोन जैक मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन कई फीचर्स के साथ आता है।
फोन की शुरुआती कीमत 22,999 रुपये से शुरू है। इसे अभी Flipkart से खरीदने पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि, यह ऑफर केवल SBI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर ही है। इस पर 20000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी है।