
Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Jun 24, 2024, 07:43 PM (IST)
OnePlus Nord CE4 Lite 5G फोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। डिस्प्ले में 2100 nits की मैक्सिमम ब्राइटनेस मिलती है।
OnePlus Nord CE4 Lite 5G फोन Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ फोन में 8GB RAM व 256GB तक की स्टोरेज मिलती है।
OnePlus Nord CE4 Lite 5G फोन Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ फोन में 8GB RAM व 256GB तक की स्टोरेज मिलती है।
OnePlus Nord CE4 Lite 5G फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस कैमरा सेटअप में 50MP का Sony LYTIA प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, फोन में 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस मिलता है।
OnePlus Nord CE4 Lite 5G सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP कैमरा दिया गया है।
OnePlus Nord CE4 Lite 5G फोन की बैटरी 5500mAh की है, जिसके साथ 80W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
OnePlus Nord CE4 Lite 5G फोन को दो वेरिएंट्स में पेश किया है। फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 19,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। इसका 8GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल 22,999 रुपये में आया है।
OnePlus Nord CE4 Lite 5G फोन की सेल Amazon पर 27 जून दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। लॉन्च ऑफर की बात करें, तो फोन पर ICICI बैंक कार्ड के जरिए 1000 रुपये का ऑफ मिलेगा। फोन में तीन कलर ऑप्शन पेश किए गए हैं, जिसमें Mega Blue, Super Silver और Ultra Orange कलर ऑप्शन शामिल हैं।