Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Mar 20, 2025, 04:02 PM (IST)
Realme GT 6 5G स्मार्टफोन में 6.78 इंच का अल्ट्रा ब्राइट डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz तक, टच सैंपलिंग रेट 2500hz तक, स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 94.20 प्रतिशत और पीक ब्राइटनेस 1600 nits है। फोन GGV2 प्रोटेक्शन के साथ आता है।
Realme GT 6 5G स्मार्टफोन के तीन वेरिएंट आते हैं। फोन के बेस वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। हैंडसेट का दूसरा वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। फोन के तीसरे और टॉप वेरिएंट में 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज मिलता है।
Realme GT 6 5G स्मार्टफोन के बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन के बैक में 50MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 50MP का तीसरा सेंसर दिया गया है। रियर में फ्लैश भी मिलता है।
Realme GT 6 5G स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है। इसमें बेहतर फोटोग्राफी के लिए पोर्ट्रेट, रात्रि दृश्य, हाई पिक्सेल, पैनोरमा, लॉन्ग एक्सपोज़र फोटो, प्रोफेशनल मोड, स्ट्रीट शूटिंग मोड, तारों वाला आकाश मोड, सुपर टेक्स्ट, सुपर ग्रुप पोर्ट्रेट, वीडियो, मूवी मोड, मल्टी-सीन वीडियो जैसे कई मोड मिलते हैं।
Realme GT 6 5G स्मार्टफोन में Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। रियलमी का यह हैंडसेट Android 14 पर बेस्ड realme UI 5.0 पर रन करता है।
Realme GT 6 5G स्मार्टफोन में 5500mAh की बैटरी दी गई है। यह 120W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। स्मार्टफोन में चार्जिंग के लिए USB Type-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।
Realme GT 6 5G स्मार्टफोन की कीमत 38,999 रुपये से शुरू है। फोन का दूसरा वेरिएंट 40,999 रुपये में आता है। फोन के तीसरे वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपये है। फोन दो कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। इसमें Razor Green और Fluid Silver शामिल है।
Realme GT 6 5G स्मार्टफोन को अभी रियलमी की वेबसाइट से खरीदने पर 5000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। यह ऑफर ICICI और HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर दिया जा रहा है। साथ ही, 4000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी शामिल है।