Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Aug 05, 2025, 12:08 PM (IST)
OnePlus 13s 6.3 इंच के LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन का रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1600 निट्स है। इसका रेजलूशन 2640x1216p पिक्सल है। यह Dolby Vision से लैस है।
वनप्लस के इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite ऑक्टा-कोर चिप दी गई है। इसके साथ Adreno 830 GPU भी मिलता है। इसके अलावा, मोबाइल फोन में 12GB LPDDR5X रैम और 512GB तक स्टोरेज दी गई है।
वनप्लस 13एस में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें पहला OIS सपोर्ट करने वाला 50MP का प्राइमरी सेंसर और 50MP का टेलीफोटो सेंसर दिया गया है। इसके कैमरे के जरिए 4k 60fps वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
वीडियो कॉलिंग के लिए वनप्लस के इस स्मार्टफोन में 32MP का कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर ƒ/2.0 है। इसमें 4K 30 fps वीडियो शूट की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, मोबाइल में 4 माइक्रोफोन और स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं।
इस स्मार्टफोन में 5,850mAh की बैटरी मिलती है, जो 80W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग से लैस है। वहीं, कनेक्टिविटी को ध्यान में रखकर फोन में 5जी, 4जी, सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।
यूजर्स के डेटा को सुरक्षित रखने के लिए वनप्लस 13एस में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है। इसमें पासवर्ड, पैटर्न और पिन सेट करने की सुविधा मिलती है। इसका साइज 150.81×71.70×8.15mm और वजन 185 ग्राम है।
OnePlus 13s 5G फोन का 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट 54,999 रुपये की कीमत में मिल रहा है। इस डिवाइस के 12GB+512GB स्टोरेज मॉडल को 59,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है।
वनप्लस 13एस को क्रोमा से खरीदने पर 5000 रुपये का सीधा डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अतिरिक्त लेटेस्ट स्मार्टफोन पर 2,589 रुपये की EMI दी जा रही है। इस पर 46,749 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है।